रौब गांठने वाले बिजनेसमैन ने ट्रैफिक थाने जाकर भरा ₹9000 का चालान
हूटर लगी कार रोकने पर लेडी सब-इंस्पेक्टर को दिखाई थी अकड़
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिला एसआई को रौब दिखाने वाले कारोबारी को चालान के 9 हजार रुपए भरने पड़े. खुद कारोबारी ने ट्रैफिक थाने पहुंचकर चालानी राशि जमा की तब जाकर अपनी कार को छुड़ाकर लाया.शहर के झांसी रोड ट्रैफिक थाने में कारोबारी मुकेश अग्रवाल ने पांच चालानों के कुल 9 हजार रुपए अदा किए. इसमें 3 हजार रुपए कोर्ट चालान का समन शुक्ल शामिल था. इसके अलावा 4 हजार रुपए ओवर स्पीडिंग के लंबित ई-चालान जमा किए. साथ ही ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने के लिए 1500 रुपए और मौके पर गाड़ी के दस्तावेज न दिखाने के 500 रुपए जुर्माना भरा.
जानिए क्या है पूरा मामला? दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में शहर के एंट्री पॉइंट और चौक चौराहों पर पुलिस चेकिंग कर रही है. इसी बीच बीते दिनों शहर के विवेकानंद नीडम चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात महिला SI सोनम पाराशर ने एक लग्जरी कार को रोका. कार पर हूटर लगा था जबकि कार मालिक हूटर लगाने का पात्र नहीं था.जब सोनम पाराशर ने कार सवार से परिचय पूछा तो उसने खुद को शहर का बड़ा कारोबारी मुकेश अग्रवाल बताया. SI सोनम पाराशर ने जब चालानी कार्रवाई के साथ हूटर हटाने के लिए कहा तो कारोबारी ने महिला पुलिस अधिकारी को अपनी अकड़ दिखानी शुरू कर दी थी.
अभद्र व्यवहार करते हुए एसआई से कहा, ‘न हूटर हटेगा और न ही न चालान कटवाऊंगा. एसपी को मेरी गाड़ी का नंबर बता दो.. घटना का मौके पर मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी ने वीडियो बना लिया. वीडियो में कारोबारी मुकेश अग्रवाल ने महिलाएसआई सोनम पाराशर को धमकाया. साथ ही चेहरे पर उंगली लगाने की कोशिश भी की. जिसका पुलिस अधिकारी ने विरोध दर्ज कराया.
लगभग 15 मिनट तक कारोबारी रौब झाड़ता रहा है और फिर पुलिस को धमकाने के बाद बिना चालानी कार्रवाई के मौके से रवाना हो गया था. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में मामला आया. इसके बाद पुलिस की ओर से कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़े
पानापुर में भीषण अग्निकांड में तीन व्यक्ति झुलसे
जमुई: बिहार में गिद्धौर रियासत का 757 साल पुराना है इतिहास
जमुई: बिहार में गिद्धौर रियासत का 757 साल पुराना है इतिहास
अमनौर में रोहिणी आचार्या ने किया रोड शो, कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़