असिस्टेंट कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव के द्वारा किए गए पहल से कई मजदूरों की जान बची|
कर्नाटका में फंसे मजदूरों को सकुशल उनके घर एसएसबी के सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव के मदद द्वारा पहुंचाया गया|
श्री नारद मीडिया, श्यामल प्रतीक, आदापुर पूर्वी चंपारण, बिहार
, आदापुर प्रखंड के औरैया पंचायत के वार्ड नंबर 1 के कुछ , लोग कुछ महीने पहले कर्नाटका एक दलाल के साथ काम के लिए गए थे जिसमें घर पर उनसे कहा गया की तेल पैकिंग का काम है , लेकिन जब वह लोग वहां पहुंचे हैं तो वहां का काम कुछ और ही था जिसके बाद लोगों ने काम करने से मना किया| तो वहां जो ठेकेदार थे और जो लोग इन्हें लेकर गए थे उन्होंने इनके साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमें एक व्यक्ति को करंट से भी मारा गया| इन सारी घटनाओं का जब गांव के लोगों को पता चला तब गांव के लोगों ने जिस दिन कटहरिया गांव में सड़क का उद्घाटन था उसी दिन गांव के लोगों ने ssb के सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव को इस घटना से अवगत कराया इसके बाद अंसल श्रीवास्तव ने गांव के लोगों से कहा कि जो यहां के प्रशासनिक पदाधिकारी हैं हम पहले उनसे मदद के लिए कहें और जब गांव के लोगों ने उनके कहे अनुसार मदद तो प्रशासन की तरफ से यह कहा गया कि जहां वह लोग गए हैं वहां po में बात करना होगा तभी जाकर काम होगा| गांव के लोग काफी निराश हो गए और उसके बाद फिर से गांव के लोगों ने सहायक कमांडेंट को मदद करने के लिए कहा तो सहायक कमांडेंट ने कर्नाटक राज्य स्थित बिहार भवन के उच्चाधिकारियों से संपर्क साधा और जो भी लड़के यहां से कर्नाटका गए थे उनके डिटेल बिहार भवन के उच्चाधिकारियों के पास भेजे गए जिसके 2 से 3 दिन के अंदर बिहार भवन के उच्चाधिकारियों तथा सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव के अथक प्रयास से सारे मजदूर बरामद कर लिए गए| सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव ने मजदूरों को वापस लाने के लिए अपने खर्चे से टिकट का प्रमाण किया तथा जब वह मोतिहारी पहुंचे उसके बाद सभी मजदूरों को गांव भिजवाया गया| वही जो मजदूर बाहर से आए हैं उनका कहना है कि सहायक कमांडेंट अगर मदद नहीं करते तो हम सब की लाशें वहां से आती क्योंकि वहां बहुत ही ज्यादा हमारे साथ बुरा व्यवहार हो रहा था| घर पहुंचने पर सारे मजदूर बहुत खुश दिखे उन मजदूरों में कुछ मजदूर जो नेपाल के थे| नेपाल के लोगों तथा नेपाल सशस्त्र प्रहरी के अधिकारियों के द्वारा अंसल श्रीवास्तव को धन्यवाद दिया गया और यह कहा गया कि भारत नेपाल के बीच इस घटना के कारण और संबंध और मजबूत होंगे|