Breaking

बीडीसी की बैठक में छाया रहा अधिकारियों की अनुपस्थिति का मुद्दा

बीडीसी की बैठक में छाया रहा अधिकारियों की अनुपस्थिति का मुद्दा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीसी की बैठक हुई। बैठक शुरू से ही हंगामेदार रही। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून ने की। जबकि संचालन बीपीआरओ सूरज कुमार ने किया। बैठक में समिति सदस्यों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और विद्युत कंपनी के कनीय अभियंताओं अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई एवं अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र, चिकित्सा, स्वच्छता, जलापूर्ति, शिक्षा, सात निश्चय आदि से जुड़े मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। समय पर गुणवत्ता के साथ योजनाएं पूरी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की।

बीडीसी की बैठक में बीडीसी सदस्य जुनैद रिजवी ने पेयजल में आर्सेनिक, आयरन और यूरेनियम की मात्रा अधिक होने से स्वास्थ्य पर पड़ रहे कुप्रभावों का मुद्दा उठाया। उन्होंने इससे संबंधित रिपोर्ट की कॉपी लहराते हुए कहा कि इसको लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग उदासीन है। पिछली बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया था। बावजूद इतने गंभीर मसले पर विभाग मौन है।इस पर पीएचईडी के कनीय अभियंता पंकज कुमार सिंह कहा कि जांच किट आ चुका है और जल्द ही पानी जांच की व्यवस्था की जायेगी। वहीं पंचायत समिति सदस्य फहीम आलम पप्पू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने में टाइमिंग दुरुस्त करने की मांग करते हुए कहा कि सभी जगहों पर होने वाले झंडोत्तोलन में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय।

सवाल राष्ट्रीय तिरंगे का है,इसलिए इसमें समझौता नहीं हो सकता। बीपीआरओ सूरज कुमार ने इस पर हामी भरते हुए इसे दुरुस्त कर लेने का आश्वासन दिया। बीबीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी छोटे ने बिजली कंपनी के जेइ की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिजली कंपनी कई तरह की धांधली करती है और इससे संबंधित कई समस्याएं भी हैं। हम किससे बात करें कि समस्या का समाधान निकले।

मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार से समिति सदस्य अर्जुन यादव ने कोरोना के बुस्टर डोज और एंटी रैबीज सुई की स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्धता से संबंधित मुद्दे उठाये। इस पर डॉ प्रभात कुमार ने जिला में दोनों के नहीं होने की बात कहीं।बीडीसी सदस्य मकसूद आलम ने आंगनबाड़ी सेविका की रिटायरमेंट की उम्र जानने की कोशिश की।इस पर सीडीपीओ केशव कुमार सुमन ने सेविका की सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष बताया।

वहीं राछोपाली के मुखिया राजीव कुमार ने राशन कार्ड वितरण नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि श्यामपुर मुसहर टोली में 2019 से आजतक का राशन कार्ड वितरण नहीं हुआ है,जिससे गरीब तबके के लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रखंड पंचयात राज पदाधिकारी सूरज कुमार ने शीघ्र वितरण कराने का आश्वासन दिया। बैठक में पूर्व प्रमुख रीता देवी ने भामोपाली के विकास मद में खर्च राशि का विवरण म़ांगा।

बीडीसी की बैठक में उपप्रमुख रामकली देवी, पशु चिकित्सक डॉ संतोष कुमार, पीएचईडी कनीय अभियंता पंकज सिंह, पंचायत समिति सदस्य जयराम कुमार,अर्जुन यादव,मो मुस्तकीम, अनिल सिंह,इस्लाउद्दीन, नवनीत कुमार, जाहिदा खातून,वकील अहमद, शिवशंकर राम, नीतू देवी, मुखिया फसीहुजमा,नंदजी सिंह, कमलेश्वर सिंह,राजीव सिंह,कौलेश्वर महतो, चंद्रमा राम, राम इकबाल साह,बेबी देवी,शबाना परवीन, सुनीता देवी सहित कई पंचायतों के समिति सदस्य और मुखिया मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सेवानिवृत्त प्रोफेसर के पास  रखे थे चेक, फिर भी जालसाजों ने चेक क्लोन कर खाते से निकाले 12.5 लाख

Raghunathpur: जमीनी मामलों के निष्‍पादन के लिए राजस्व कर्मचारियों की पंचायत भवनों पर हुई प्रतिनियुक्ति

Raghunathpur: जमीनी मामलों के निष्‍पादन के लिए राजस्व कर्मचारियों की पंचायत भवनों पर हुई प्रतिनियुक्ति

Leave a Reply

error: Content is protected !!