विधानसभा में रघुनाथपुर अस्पताल में एक्स-रे की व्यवस्था व महिला चिकित्सक की नियुक्ति का उठा मुद्दा
विधायक हरिशंकर यादव ने रघुनाथपुर व हुसैनगंज अस्पताल के मुद्दों को विधानसभा में उठाया
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के चर्चित रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल के दो बड़े मुद्दों एक्स-रे मशीन की व्यवस्था तथा महिला चिकित्सक की नियुक्ति को स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव ने विधानसभा में रखा। एक्स-रे मशीन के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि 2 वर्ष पूर्व एक्स-रे मशीन को सिवान अस्पताल द्वारा उठा ले जाया गया।
जिसके बाद से रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में एक्स-रे कार्य पूरी तरह से बंद हो गया, जिससे मरीजों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है। जिसके जवाब में बताया गया कि एक्स-रे मशीन खराब हो जाने के कारण उसको बनवाया जा रहा है तथा 45 दिनों के अंदर दोबारा से रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में एक्स-रे मशीन लगवा दिया जाएगा।
दूसरे प्रश्न में श्री यादव के द्वारा पूछा गया कि रघुनाथपुर व हुसेनगंज में विगत 5 वर्षों से 1-1 महिला चिकित्सक का पद रिक्त है तथा इनकी कब तक नियुक्ति कराई जा रही है। जिसके जवाब में बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 110 स्त्री एवं प्रसव चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति की कार्रवाई की जा रही है। नियुक्ति उपरांत स्त्री व प्रसव रोग विशेषज्ञों को रघुनाथपुर व हुसैनगंज में पदस्थापित किया जाएगा।
अस्पताल में एक्स-रे मशीन नहीं होने के कारण मरीजों को आर्थिक कठिनाइयों के साथ-साथ और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही महिला चिकित्सक ना होने के कारण रघुनाथपुर व हुसैनगंज क्षेत्र की महिला मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जो कि महिला चिकित्सक की नियुक्ति के बाद दोनों प्रखंडों की महिला मरीजों को इलाज कराने में काफी सहूलियत होगी।
यह भी पढ़े
मजहबी एकता के लिए पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी ने दे दिया था बलिदान: गणेश दत्त पाठक
सारण में अनियंत्रित ट्रक ने डोमकच कर रही महिलाओं के झुंड को रौंदा, तीन की मौत, पांच घायल
आज शाम 7:30 बजे से शुरू हो रहा IPL का नॉन स्टॉप एंटरटेनमेंट
ई-केवाईसी नहीं कराने पर लाभ से वंचित हो जाएंगे किसान
हथुआ में पौधरोपण के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाएं गए डॉ सत्य प्रकाश
मशरक थाने का डीआईजी सारण ने किया निरीक्षण