पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य,आवास योजना का मुद्दा छाया रहा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख फरीदा खातून ने की और इसमें कई अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें कार्यपालक पदाधिकारी बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीओ अजय कुमार, शिक्षा पदाधिकारी अजय शर्मा, और उप प्रमुख विवेकानन्द शामिल थे।
बैठक में सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, खाद आपूर्ति, आवास योजना, और अन्न पूर्णा योजना शामिल थे। पंचायत समिति सदस्य मनोज सिंह ने अन्न पूर्णा योजना के मुद्दे को उठाया और कहा कि एक यूनिट पर पांच किलो के बदले चार किलो अनाज आपूर्ति की जा रही है।
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि पैक्स सदस्य किसानों का धान नहीं खरीद कर बिचौलियों से धान की खरीदारी कर रहे हैं।
इसके अलावा, राम लाल मांझी ने कोरेया पंचायत के वार्ड छह में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के बावजूद सेंटर दूसरे स्थान पर चलाए जाने का मुद्दा उठाया और इसकी जांच की मांग की।
उप प्रमुख बिबेकानन्द राय ने पीएम आवास योजना के मुद्दे को उठाया और कहा कि आवास योजना और शौचालय गरीबों को मिलनी चाहिए, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि पक्के मकान वालों को ही योजना का लाभ दिया जाता है।
बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों को उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा और सक्षम मुद्दों का जल्द समाधान किया जाएगा।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें – 16 करोड़ से बनेगा मशरक प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन
विधायक ने तीन ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आदेश में अत्याधुनिक प्लास्टि सर्जरी इंस्टीच्यूट का किया गया शुभांरभ
हत्या का आरोपी मुजफ्फरपुर स्टेशन से गिरफ्तार, मुंबई भागने की फिराक में था
बिहार में एक ही थाने के 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार,क्यों?
नालंदा में स्कूल के प्रिसिंपल को अपराधियों ने मारी गोली