विद्यालय खेल मैदान बेंच देने का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री का जनता दरबार
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के ब्रह्मस्थान पंचायत के हिलसर गांव स्थित इन्द्र सिंह उच्च विद्यालय हिलसर का खेल मैदान अवैध तरीके से बिक्री कर देने का मामला सोमवार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता
दरबार में हिलसर का एक युवक नवीन कुमार सिंह ने लेकर पहुचां तथा छात्रों का खेल मैदान
बचाने का मुख्यमंत्री से गुहार लगाई ।
फरियादी नवीन कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को दिए अपने गुहार पत्र में कहा है कि इन्द्र सिंह उच्च
विद्यालय हिलसर के खेल मैदान को विद्यालय के प्रबंधन समिति के पूर्व सचिव के पुत्र द्वारा वर्ष
2019 में अवैध तरीके से बेंच दिया गया है । यह विद्यालय प्रबन्धन समिति के पूर्व सचिव स्व अंबिका सिंह के दादा के नाम से है । खेल मैदान की बिक्री किए जाने के बाद 6 जुलाई 2019 में ही भगवानपुर सी ओ को आवेदन देकर शिकायत किया था । मुख्यमंत्री के जनता दरबार में दिए
गए आवेदन में यह भी कहा गया है कि खेल मैदान बेचने वाला व्यक्ति दबंग है । इस मामले में 6 मार्च 2020 को ग्रामीणों तथा अन्य भूमि दाताओं द्वारा एक बार फिर से सी ओ तथा वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर खेल मैदान बचाने की गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला ।
यह भी पढ़े
श्रीनगर में पुलिस बस पर आतंकवादियों ने फायरिंग की, 2 पुलिसकर्मी शहीद, 12 घायल.
भारतीय कृषि के लिए सुखद संकेत क्या है?
सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर दुर्घटना ने कई हवाई दुर्घटनाओं की याद दिला दी