बड़हरिया बीडीसी बैठक में छाया रहा बिजली व पीडीएस की अनियमितता का मामला
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीसी की बैठक प्रमुख रहीमा खातून की अध्यक्षता में हुई। बीडीसी के सदस्यों विद्युत आपूर्ति की अनियमितता, पीडीएस में गड़बड़ी, पेयजल में आर्सेनिक और यूरेनियम आदि की मौजूदगी आदि मुद्दा छाया रहा।
बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी उर्फ छोटे बाबू ने जनवितरण प्रणाली की दुकानों में कम खाद्यान्न का मुद्दा उठाया तो बीडीसी सदस्य फहीम आलम पप्पू और जुनैद रिजवी ने विद्युत आपूर्ति में कमी और अनियमितता की समस्या को ज्वलंत समस्या बताते हुए इसमें सुधार की मांग की।उन्होंने बिजली कंपनी के जेई या अन्य किसी कर्मी के आने पर आपत्ति दर्ज करायी।
जबकि बीडीसी सदस्य जुनैद रिजवी ने पशुपालकों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए पशुओं की लम्पी बीमारी का जिक्र किया। पशु चिकित्सक के गांवों में नहीं जाने का सवाल उठाया। इस पर पशु चिकित्सक डॉ संतोष कुमार ने कर्मियों की कमी का हवाला दिया।उन्होंने पूरे प्रखंड के पेयजल में आर्सेनिक व यूरेनियम की मौजूदगी को सेहत के नुकसानदेह होने की बात बताते हुए इसके निदान की दिशा में कारगर कदम उठाने की मांग की।जब पीएचइडी के जेई ने इस पर अनभिज्ञता जाहिर किया तो बीडीसी सदस्यों में नाराजगी देखी गयी।वहीं बैठक गत बैठक में आये प्रस्तावों के कार्यांवयन की समीझा की गयी।
वार्षिक और पूरक योजनाओं से संबंधित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप लगा रहे थे। बैठक का प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी सूरज कुमार ने संचालन किया। इस मौके प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून, उपप्रमुख रामकली देवी,अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ,राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद, डीपीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय, एम ओ तब्बू खातून, सीडीपीओ काजल किरण, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा विकास कुमार, जेएसएस अजय कुमार,बीडीसी सदस्य लैला बेगम, मधुप मिश्र, जयराम कुमार, वकील अहमद,मकसूद आलम बबन चौहान आदि मौजूद थे। वहीं मुखियों ने इस बैठक में भाग नहीं लिया।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में साइकिल सवार को बचाने में गयी बाइक सवार की जान, एक अन्य घायल
अंपू हत्या मामले में पिता ने आवेदन देकर नौ लोगो को किया आरोपित
भगवानपुर हाट की खबरें : महिला के आवेदन पर पुत्र के गुमशुदगी का प्राथमिकी दर्ज
प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रमाण पत्र
11 वें नेशनल गटका चैम्पियनशिप 2023 में भाग लेने के लिए भगवानपुर का सक्षम दिल्ली रवाना
हनुमान जी के घर का पता मिल गया …
भूख हड़ताल कर सेविकाओ एवं सहायिकाओ ने किया विरोध
गहनों से भरा थैला बाईक की डिक्की तोड़कर ले भागे उच्चके
अन्त काल में जैसी मति वैसी गति – शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती
रघुनाथपुर में पहली बार होगा 24 अक्टूबर को रावण बध,भाजपा अध्यक्ष के नेतृत्व में तैयारी शुरू
आज का सामान्य ज्ञान दुनिया का सबसे बड़ा देश, पृथ्वी के 10 फीसदी हिस्से पर है कब्जा