सियार ने दौड़ा-दौड़ाकर 24 से ज्यादा लोगों को काटा, फिर ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन गया बाइक चोर,क्यों व कैसे ?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में गोपालगंज के बिशम्भरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर दो सियार के आतंक से लोग परेशान हो गये. सियार ने 24 से अधिक लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सियार को पकड़ने के लिए वन विभाग को सूचना दी गयी. इसके बाद भी कोई कार्रवाई करने के लिए वन विभाग की टीम नहीं पहुंची. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सियार को घेरकर पीट-पीट कर मार डाला.
सूचना के बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह कुछ लोग टहलने के लिए खेत की तरफ निकले थे. इसी दौरान लोगों ने जंगल से निकलकर दो सियार को भटकते हुए देखा. पागल की तरह खेतों में सियार को घुमते देख इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. इतने देर में सियार ने 24 से ज्यादा लागों को काटकर जख्मी कर दिया. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है. कई लोगों की हालत गंभीर होने के कारण परिजन चिंतित है. ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी सूचना वन विभाग के टीम को दी गयी थी, लेकिन कोई समय पर नहीं पहुंचा. जिसके कारण यह घटना हुई है.
सीयार काटने पर क्या करना चाहिए
सियार काटने के बाद तुरंत अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से इलाज कराएं. साथ ही इंट्राडर्मल एंटीरेबीज वैक्सीन जरूर लगवा लें. रेबीज से संक्रमित कुत्ते, बंदर, लोमड़ी, सियार, लंगूर आदि किसी जानवर ने काट लिया और 72 घंटे तक उसका इलाज नहीं करवाया, तो वैक्सीन और एआरवी के टीके लगावने का कोई फायदा नहीं होगा. इस लिए जितना जल्दी हो सके, वैक्सीन और एआरवी के टीके अवश्य लगावाएं. सियार, कुत्ते या बंदर आदि के काटने पर इलाज में लापरवाही न बरतें. जितना जल्द हो सके अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से जरूर चेक कराएं.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन गया बाइक चोर,क्यों व कैसे ?
बिहार में सुलतानगंज पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने मामले की पुष्टि की है. आरोपी युवक की पहचान कासीमपुर निवासी मो. परवेज के रूप में हुई है.
नौकरी नहीं मिली तो बन गया चोर
पुलिस ने बताया कि सुलतानगंज शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत तीन महंगी बाइक कासीमपुर निवासी एक युवक के घर से बरामद किया गया. आरोपी की पहचान मो. परवेज के रूप में हुई है. आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. नौकरी नहीं मिलने की वजह से वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर फिलहाल अपने निवास स्थान कासिमपुर में रह रहा था.
चोर गिरोह का मास्टर माइंड है आरोपी
पुलिस ने बताया कि तीनों बाइक आरोपी के निवास स्थान कासिमपुर से बरामद की गई है. तीनों बाइक जिले के लोदीपु, ततारपुर और गोराडीह थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. जो बाइक चोर गिरोह का मास्टर माइंड है. फिलाहल आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
- यह भी पढ़े…….
- लाठी-डंडे से पीट-पीटकर पति ने कर दी पत्नी की हत्याघास चर रही भैंस ने चारा समझकर खा लिया बम, जबड़ा उड़ा…
- क्या है आदर्श आचार संहिता और कब से हुई इसकी शुरूआत?
- ऑनलाइन शॉपिंग करते समय भूलकर न करें ये गलती,क्यों ?