मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन से पास होने पर जज ने दिया अनोखा इनाम,
दो भाइयों को कर दिया माफ
श्रीनारद मीडिया, सेन्ट्रल डेस्क :
गैर कानूनी कार्यों में लिप्त पाए गए किशोरों को सुधार का भरपूर मौका देने के लिए चर्चित नालंदा किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी ने सोमवार को एक और प्रेरक फैसला सुनाया है। इस फैसले से 2019 में दीपनगर थाने में मारपीट व गोलीबारी के मामले में नामित दो किशोरवय के भाइयों की जिंदगी संवर सकती है। कोर्ट ने किशोरों के विक्षिप्त पिता और बीमार मां के इलाज की भी फिक्र की है। गरीबी को देखते हुए राशन कार्ड और प्रधानमंत्री आवास दिलाने का निर्देश दिया है।
दरअसल, किशोर भाइयों में छोटे ने पिछली बार जमानत मिलते वक्त कोर्ट में न्यायाधीश के सामने वादा किया था कि वह लगन से पढ़ाई करेगा और मैट्रिक में अच्छा रिजल्ट लाकर दिखाएगा। 2021 की परीक्षा में उसने ऐसा कर दिखाया, 77 फीसद अंक से मैट्रिक पास कर ली। वहीं अपना आचरण भी सही रखा। केस के आईओ ने भी रिपोर्ट की मारपीट के एक मामले के अलावा दोनों किशोर किसी अन्य मामले में संलिप्त नहीं पाए गए हैं। वहीं किशोर भाई में बड़े ने आगे स्वरोजगार की इच्छा जताई। इस पर जज ने उसे निशुल्क स्किल डेवलपमेंट कोर्स करवाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
- यह भी पढ़े नाबालिग पर चढ़ा प्यार का बुखार, प्रेमी से मिलने पहुंच गई उसके गांव
भारत ने किया अग्नि प्राइम मिसाइल का परीक्षण, दुश्मनों के वॉरशिप 2,000 किलोमीटर दूर तक होंगे ध्वस्त
पराठे बनाने के कुछ समय बाद ही हो जाते हैं कड़क? तो अपनाएं ये टिप्स घंटों बने रहेंगे नरम
कोइरीगावां के नवनिर्मित मां काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकाली गयी भव्य कलश यात्रा
बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सुनी प्रधानमंत्री नमो के मन की बात, किया गया पौधरोपण