निखतिकलां के पूर्व सरपंच सहित प्रखण्ड के करीब आधा दर्जन पूर्व सरपंचों द्वारा प्रभार नही दिए जाने से न्यायिक प्रक्रिया हो रही है बाधित
पंचायती राज पदाधिकारी सीवान व रघुनाथपुर बीडीओ के आदेश को हारे सरपंच दिखा रहे हैं ठेंगा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को बीते चार महीने हो गए और जीतकर आए जनप्रतिनिधियों को शपथ लिए करीब दो महीने.फिर भी रघुनाथपुर प्रखण्ड के करीब आधा दर्जन ग्राम कचहरी के पूर्व सरपंचों द्वारा वर्तमान सरपंचों को प्रभार नही दिया गया हैं जिसकारण न्यायिक प्रक्रिया को निपटाने में भारी कठिनाइयां उठानी पड़ रही हैं।
प्रभार के लिए वर्तमान सरपंचो ने बीडीओ अशोक कुमार को तीन बार लिखित शिकायत दे चुके हैं.हारे हुए सरपंचों को जीते सरपंचो को प्रभार देने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी व बीडीओ भी दे चुके हैं फिर भी हारे हुए सरपंच के कानों में जूं नही रेंग रही हैं।
प्रखंड के निखतीकलाँ कचहरी के सरपंच रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि संसाधन के अभाव में कोई भी न्याय संबंधित कार्यवाही नही हो पा रही है। उन्होंने बताया कि दिसम्बर 2021 के अंतिम सप्ताह में हम लोगो को शपथ दिलाई गई थी।इस संबन्ध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि डीपीआरओ को सूचित कर दिया गया है. उनके द्वारा सूची की मांग की गई है।एकाध दिन में प्रभार नही देने वाले सरपंचो पर कानूनी कारवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
गोपालगंज में हुआ बम ब्लास्ट, पिता की मौत, पुत्र जख्मी
सतर्कता और संवाद से ही बचेगा बचपन!
पानापुर पीएचसी में भाड़ी कुब्यवस्था के बीच हुआ गर्भवती महिलाओं का जांच
कुर्की करने पहुँची पुलिस के दबिश पर हत्याकांड के अभियुक्त ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
कुर्की करने पहुँची पुलिस के दबिश पर हत्याकांड के अभियुक्त ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण