काली मंदिर परिसर में रामनवमी के अवसर अखंड अष्टयाम को ले निकला कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड के डुमरसन पंचायत के फरदहिया काली स्थान में प्राचीन काली मंदिर परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमीं के अवसर पर आयोजित अखंड अष्टयाम को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकली। हरहर महादेव व जय श्रीराम की जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो चला था। काली मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले अष्टयाम के लिए 251 कन्याओं ने डुमरसन पोखरा से कलश में जलभरी की। जहां कलश में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी हुई। जलभरी के बाद यात्रा रास्ते में शिव मंदिर बाबा अदभूता नाथ मंदिर पहुंच दर्शन पूजन कर वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां आचार्य पंडित धीरज तिवारी ने यजमान अशोक साह उर्फ सेठ जी, पत्नी पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी भाग-1सरस्वती देवी ने विधिवत पूजा अर्चना किया।आयोजक मंतोष सिंघानिया, पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार, पूर्व मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि बुधवार से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू होगा। अगले दिन गुरुवार को पूर्णाहुति होगी। रात्रि में राम विवाह का भक्ति कीर्तन का आयोजन होगा।
यह भी पढ़े
कोरोना की वजह से बिहार में टाले जा सकते हैं पंचायत चुनाव, 15 दिनों बाद फैसला लेगा निर्वाचन आयोग
महागौरी स्वरूप माँ अम्बिका का हुआ विशेष पूजन व श्रृंगार
पगड़ी पहनकर दुल्हन लेने जा रहा था दूल्हा, पुलिस ने दबोचा, जानें पूरा मामला
भारत में कोरोना से पति की गई जान, पत्नी ने चीन से वीडियो कॉल पर दी अंतिम विदाई
तिहाड़ जेल में बंद सीवान के पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
सीवान के वरिष्ठ चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता डा0 टीएन सिंह का निधन