The Kerala Story: एक्ट्रेस अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी स्टारर मूवी द केरल स्टोरी की चर्चा हर जगह हो रही है. एक तरफ फिल्म की तारीफ हो रही है तो दूसरी तरफ कई राज्यों ने इसे बैन कर दिया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदशर्न कर रही है. मूवी ने लंबी छलांग मारी है और 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. वहीं, विद्युत जामवाल और अनुपम खेर की मूवी आईबी 71 ने दूसरे दिन ढाई करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
द केरल स्टोरी हुई 100 करोड़ क्लब में शामिल
सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म द केरल स्टोरी ने कमाल कर रखा है. मूवी सुर्खियों में छाया हुआ है. दूसरे शनिवार को 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो 9वें दिन करीब इसने 17.50 -18 करोड़ रुपये की कमाई की. पठान के बाद यह साल की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है. टोटल कमाई की बात करें तो अबतक इसने 107 करोड़ रुपये कमा लिए है.
द केरल स्टोरी का कलेक्शन
पहला दिन – 6.75 करोड़ रुपये
दूसरा दिन – 11 करोड़ रुपये
तीसरा दिन – 16 करोड़ रुपये
चौथा दिन – 10.25 करोड़ रुपये
दिन 5 – 11 करोड़ रु
छठा दिन – 11.75 करोड़ रुपये
दिन 7 – 11.50 करोड़ रु
दिन 8 – 11.50 करोड़ रुपये
दिन 9 – 17.50 – 18 करोड़ रुपये
विद्युत जामवाल की IB 71 का निकला दम
विद्युत जामवाल, अनुपम खेर, दलीप ताहिल और विशाल जेठवा की फिल्म आईबी 71 रिलीज हो गई है. ओपनिंग डे पर मूवी ने 1.67 रुपये का बिजनेस किया. जबकि दूसरे दिन मूवी ने 2.50 का कलेक्शन किया. हालांकि ये शुरूआती आकड़े है, इसमें थोड़ा फेर-बदल हो सकता है. IB 71 का निर्देशन संकल्प रेड्डी ने किया है, जिन्होंने अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म गाजी में तेलुगु में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था, जिसे 2017 में द गाजी अटैक के रूप में हिंदी में रिलीज किया गया था.