अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई द्वारा खेलोत्सव 2023 का आरंभ हुआ।
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई द्वारा आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 को खेलोत्सव 2023 का आरंभ गांधी भवन परिसर ग्राउंड में किया गया। इसके अंतर्गत संकाय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम लिंग मैच खेला गया। यह मैच दीनदयाल उपाध्याय परिसर की टीमों के बीच खेला गया जिसमें कॉमर्स किंग विजयी रही।
खेलोत्सव का आरंभ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष डॉक्टर अंजनी कुमार श्रीवास्तव तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख श्री ऋषभदेव शुक्ला द्वारा टॉस किया गया। कॉमर्स किंग ने टॉस जीत कर बॉलिंग का निर्णय किया और रॉयल 11 को 4 विकेट से पराजित किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के अध्यक्ष मंगल सिंह, सचिव अमन कुमार, उपाध्यक्ष जयकुमार , प्रांत शोध कार्य प्रमुख मुकेश कुमार, शोध संयोजक मनीष भारती,शोध सहसंयोजक कृष्ण कुमार ,विभाग सहसंयोजक ऋषभ राज ,जिला संयोजक सोनू सिंह ,लकी कुमार , विवेक कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
छात्र एवं राष्ट्रहित में समर्पित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील और एकता के नारे के साथ चलने वाला एक मात्र राष्ट्रवादी छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद् न केवल भारतका बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र-संगठन है। विद्यार्थी परिषद् का मानना रहा है कि छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है।
छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है एवं शैक्षिक परिवार की कल्पना विद्यार्थी परिषद का मूल चिंतन है। जिस पर आज भी चल रही है। स्थापना काल से ही इस संगठन ने छात्रहित और राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और कई देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लगभग 30 लाख सदस्य हैं। परिषद् की कार्यप्रणाली भारत के अधिकांश अन्य छात्र संगठनों से अलग है। इसमें पूरे देश में जिला स्तर पर, विद्यालय एवं महाविद्यालयों में इकाइयां गठित होती हैं।
- यह भी पढ़े…………….
- भोजपुरी भाषा के सुरीला सुर रहलीं स्व.मैनावती श्रीवास्तव ‘मैना’ उर्फ मैनावती देवी जी।
- भागलपुर में खाना में मकड़ी मिलने के बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने की कार्रवाई, नामी गिरामी रेस्टोरेंट को किया सील
- जाति आधारित गणना की बैठक में उपस्थित नहीं रहने वाले प्रयवेक्षक से स्पष्टीकरण