यूपी में बैठा सरगना करता है बिहार में क्राइम की डील, देश के कोने-कोने में बैठे गुर्गे, गया में 5 पकड़े गए

यूपी में बैठा सरगना करता है बिहार में क्राइम की डील, देश के कोने-कोने में बैठे गुर्गे, गया में 5 पकड़े गए

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार की गया पुलिस ने एक बड़े साइबर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसमें शामिल पांच साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किय है. इस गिरोह के सदस्य देश से कोने कोने में फैले हुए हैं. सभी की गिरफ्तारी गया जिला से विभिन्न थाना क्षेत्र से की गई है. गिरोह के गुर्गों के पास से 11 मोबाइल, एक लैपटॉप, पासबुक सिम कार्ड आधार कार्ड भी बरामद हुआ है.

इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पिछले दिनों गया के साइबर थाने में ढाई लाख रुपए बैंक अकाउंट से अवैध निकासी का मामला सामने आया था. जब इसकी छानबीन की गई तो गुरारू के रहने वाले दो युवकों का नाम सामने आया था. पहले उन दोनों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को भी दबोचा गया.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से सिद्धार्थ और संदीप कुमार जो की गुरारू थाना क्षेत्र के बहबलपुर के रहने वाले हैं, जबकि तीन अन्य सदस्य अमन कुमार, मोहम्मद आफताब अख्तर और राहुल कुमार क्रमश: पटना नालंदा और जहानाबाद के रहने वाला है.

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरोह के गुर्गे देश के कोने-कोने में फैले हुए हैं और इसका मुख्य सरगना पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में बैठा है और वहीं से डील करता है. इस गिरोह के सदस्यों के आपराधिक इतिहास हिमाचल प्रदेश में भी बताए गए हैं. वहां भी एक मामले में इस गिरोह की तलाश थी. वहीं, उनके अन्य साइबर अपराधी गिरोह के बारे में पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़े

मोदी ने देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का किया उद्घाटन

25 हजार का इनामी पप्पू बिल्ला मोतिहारी में पकड़ा गया, RTI कार्यकर्ता की हत्या मामले में भी थी तलाश

भागलपुर में पारिवारिक विवाद को लेकर युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

पुलिस ने जारी किया लुटेरों की फोटो:दिख रहे अपराधी हाल ही में लूट में रहे हैं शामिल, सूचना देने वालों को पुलिस देगी इनाम

Leave a Reply

error: Content is protected !!