भूअर्जन पदाधिकारी ने कैंप में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बसंतपुर के कुमकुमपुर पंचायत के खोरीपाकर
डूगुड़िया बाबा के पास गुरुवार को कैंप लगाकर
सिवान के भूअर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार
सिंह ने खोरीपाकर के ग्रामीणों की समस्याओं
को सुन कर लोगो को समझाते हुए पड़ाधिकारियो
को भी दिशानिर्देश दिया ।
राम जानकी पथ खोरीपाकर
से गुजरता है तथा जमीन मालिको के समस्याओं
को सुन , पदाधिकारी ने कुर्सीनामा में दादा के नाम
से जमीन का अवलोकन कर स्थल निरीक्षण
के बाद जमाबंदी से हिस्सा निकाला जाएगा ।
ग्रामीणों का एभी आरोप था कि राम जानकी पथ
एन एच 227 ए अधिगृहित भूमि का वाजिव
कीमत नही मिल रहा है । ग्रामीणों को सलाह
दी गई कि अंचल कार्यालय में अपनी कागजातो
तथा कुर्सीनामा लेजाकर अपनी हिस्सा निकलवाए ।
मौके पर सीओ सुनील कुमार, भूअर्जन के अमीन
मनोज कुमार , एन एच आई के अमीन परमानंद
राम , बसंतपुर के सी आई हरिहर सिंह कुशवाहा,
राजस्व कर्मचारी शशिकांत यादव, मुखिया
शिवजी राय तथा सैकड़ों फरियादी मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
किसानों को कभी बेबसी ने मारा तो कभी बेकशी ने मारा
राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैन्डबाल प्रतियोगिता हेतू बिहार टीम का गठन पूर्ण
जिला परिषद के पहल पर नाला निर्माण शुरू
छपरा में 26 फरवरी को खेल मंत्री का होगा आगमन
ट्रेन से तस्करी कर ले जा रहे 19 बच्चे हाजीपुर स्टेशन से बरामद, 8 गिरफ्तार
चिकित्सक से फार्मासिस्ट ने की धक्का मुक्की गाली-गलौज, ओपीडी सेवा बाधित