बिहार में हर हाल में कब्जे से मुक्त हो जमीन

बिहार में हर हाल में कब्जे से मुक्त हो जमीन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीओ को ऑन द स्पॉट एक्शन लेने का निर्देश

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में जमीन कब्जा करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने यह निर्देश दिया है. उन्होंने कहा हैकि अगर कोई भी व्यक्ति किसी की जमीन या संपत्ति पर गैरकानूनी कब्जा करता है, तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 329 के तहत मामला दर्ज किया जाए. गृह विभाग को लिखे पत्र में अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि पुलिस ऐसे मामलों में तुरंत एक्शन ले और पीड़ित को राहत दिलाने का काम करे. उन्होंने कहा है कि सीओ और स्थानीय थाना पुलिस मिलकर इन मामलों को सुलझाने का काम करें और ऑन द स्पॉट फैसले लें.

कार्रवाई करे पुलिस
दीपक कुमार ने अपने पत्र में कहा है कि जमीन विवाद के मामलों में अक्सर पुलिस की तरफ से ढिलाई बरती जाती है. उन्होंने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लेने की जरुरत है. हर हाल में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि कई बार देखा गया है कि दबंग और भू-माफिया कमजोर लोगों की जमीन हड़प लेते हैं.

ऐसे मामलों में पीड़ित पक्ष को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ता है. ऐसा नहीं होना चाहिए. पुलिस को चाहिए कि वह जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ खुद-ब-खुद कार्रवाई करें.गिरफ्तार करे पुलिस उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई व्यक्ति हथियार के बल पर जमीन पर कब्जा करता है, तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 126 के तहत मामला दर्ज हो.

अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि ऐसे लोगों को जमानत नहीं मिलनी चाहिए. उन्हें तीन साल के लिए बांड भरने का आदेश दिया जा सकता है. दीपक कुमार ने कहा कि जमीन विवाद के मामलों को सुलझाने के लिए जिला स्तर पर साप्ताहिक बैठकें आयोजित की जाती हैं. लेकिन, इन बैठकों में अक्सर कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाता. इन बैठकों को और अधिक प्रभावी बनाएं और यह सुनिश्चित करें कि जमीन विवाद के मामलों का जल्द से जल्द निपटारा हो.

यह भी पढ़े

 पूर्व ब्लॉक उप प्रमुख पर हुई गोलीबारी में बेटे की मौत

गया में घर में सोई हुई महिला के साथ दुष्कर्म, एक लाख कैश भी लूटकर ले गए अपराधी,

हथियार के साथ पोस्ट की फोटो तो चला गया जेल

भोजपुर में कट्टे-बंदूक के साथ दहशत फैला रहे अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

अपराध की साजिश रच रहे 4 बदमाश गिरफ्तार, बेतिया में 2 पिस्टल, एक कट्टा,11 कारतूस मिले; एक चोरी की बाइक भी जब्त

Leave a Reply

error: Content is protected !!