विरोधी दल के नेता 36 वर्षो के शासन में एकजाति बिशेष के छोड़ किसी के दरवाजे पर नही गए-श्री कुमार राय
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
राजद के कार्यकर्ताओं ने सारण निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू प्रत्यासी ड़ॉ बीरेन्द्र नारायण यादव के पक्ष में मतदाताओ से किया सम्पर्क।मंगलवार को राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार राय,प्रधान महासचिव रविनद्र राय, प्रो बीरेन्द्र प्रसाद यादव,प्रो रवि राज अमनौर पहुँच एच आर कॉलेज के साथ दर्जनों शिक्षक संस्थान का भर्मण कर शिक्षकों से समर्थन मांगा।
इन्होंने कहा कि डॉ बीरेन्द्र नारायण यादव का अपार समर्थन मिल रहा है।इन्हने नियोजित शिक्षकों के वेतनमान का मुधा हो,पुरानी पेंशन का मामला हो सरकार में रहकर मजबूती से पक्ष रखा,इन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार शिक्षकों के सम्मान के प्रति कृत स कल्पित है ,स्नातक युवाओं के लिए दस लाख के रोजगार व अनुबंध पर कार्य कर रहे कर्मीयो के लिए सरकारी कर्मी के दर्जा देने के लिए सरकार कार्य कर रही है।
इन्हने विरोधी पार्टी के उमीदवार पर हमला बोलते हुए कहा कि 36 वर्षो के कार्यकाल को कोढ़ बताया।इन्हने कहा कि वे अपने कार्यकाल में एक जाति विशेष को छोड़ कर अन्य जाति के दरवाजे पर नही गए।शिक्षकों के हित के लिए और उनके सम्मान के लिए विशेष पहल की जा रही है, वित्त रहित एवं अतिथि शिक्षकों के लिए विचार विमर्श किया जा रहा है और उनके लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे!
महागठबंधन के सारण स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान सारण जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों डीबीएस डिग्री कॉलेज कदना गरखा , एचआर कॉलेज अमनौर एवं मैकडोनाल्ड +2 हाई स्कूल देवरिया तरैया सारण सहित दर्जनों शिक्षण संस्थानों में संपर्क किया।इसमौके पर समाजसेवी सोनू यादव,पंकज यादव,प्रो सुबोध कुमार सिंह,अश्वनी कुमार तिवारी ब्रजेश कुमार यादव,अजय कुमार यादव,मनीष कुमार शामिल थे।
यह भी पढ़े
जमुई: पुलिस ने शातिर चोरों को हथियार और चोरी का सामान के साथ धर दबोचा
‘’समाज सुधार कार्यक्रम’’ को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं प्रखंड कर्मियों शपथ दिलाई गई
साइबर अपराध के लिए अलवर पुलिस ने जारी की हेल्पलाइन
Balika Vadhu की छोटी आनंदी अब बड़ी होकर हो गई है काफी बोल्ड, टीवी इंडस्ट्री छोड़ कर रही हैं ये काम