अकीदतमंदों ने कोरोना के मद्देनजर पढ़ी बकरीद की नमाज
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर बड़हरिया प्रखण्ड की 30 पंचायतों में बकरीद का नमाज लोगो ने अपने अपने घरों में अदा किया । ईदगाह में सिर्फ चंद लोगो ने अपने अपने गांव के रहबर इमाम के नेतृत्व में बकरीद की
नमाज पढ़ी । प्रखण्ड के बड़हरिया, तेतहली , अटखम्भा , कुवही ,पिपराहींं, लौवान , मुर्गीया टोला, छक्का टोला, बड़सरा, माधोपुर, हबीबपुर, बीवी के बंगरा, रोहड़ा, कुड़वा तीनभीड़िया, लकड़ी दरगाह, झाखड़ीहाता, सुरहियां,शफी छपरा, नवलपुर,गौसीहाता, रानीपुर, बालापुर, पहाड़पुर आदि गाँवों में कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुरूप अकीदतमंदों ने बकरीद की नमाज अपने-अपने घरों में अदा की ।
बड़हरिया प्रखंड के अकीदतमंदों ने बताया कि कोरोना महामारी का कहर जारी है । ऐसे में पूरी इंसानियत की रक्षा के लिए कोरोना गाइडलाइंस का पालन आवश्यक है। सरकार देश की जनता की भलाई और सुरक्षा के लिये यह जो भी कदम उठा रही है, वह एकदम सही है । सभी ने कहा कि नमाज ईदगाह में अथवा अपने घरों में पढ़ी जाय,ईश्वर सर्वत्र विद्यमान है। अल्लाह पाक सबाब उतना ही देते हैं । सभी ने सरकार का आदेश को सही मानते हुए कहा कि कोरोना को हराना है तो परहेज करना बहुत जरूरी है ।
बकरीद पर्व को लेकर प्रखण्ड प्रशासन काफी एलर्ट था । बीडीओ प्रणव कुमार गिरी,सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआई अमित कुमार वर्मा, शैलेश सिंह, शैलेन्द्र राय, मो सैयद हसन आदि दल बल के साथ थाना क्षेत्र में दिन भर गश्त कर रहे थे ।
यह भी पढ़े
सोन नदी किनारे गई किशोरी संग युवक ने किया दुष्कर्म
दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हुई फायरिंग, एक दुकानदार जख्मी
शिक्षा मंत्री की बड़ी घोषणा- अगस्त में खुल जाएंगे 10वीं तक के स्कूल