उत्क्रमित माध्ययमिक विद्यालय बुंचेया में बने चहारदीवारी का विधान पार्षद ने किया उदघाटन
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया ‚ गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित माध्ययमिक विद्यालय बुंचेया में विधान परिषद के फंड से बने चहारदीवारी का उदघाटन विधान परिषद सदस्य प्रो वीरेंद्र नारायण यादव ने फीता काटकर किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सूबे की नीतीश सरकार क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्पित है.
श्री यादव ने कहा कि पूरे विश्व में महिलाओं को स्मान्न दिलाने का कार्य सूबे की नीतीश सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों से बड़ा कर्तव्य किसी का नहीं होता चूंकि शिक्षक गांधीजी के सपनो का भारत का निर्माण करते हैं.
कार्यक्रम को जद यू के राज्य परिषद के सदस्य फैज अहमद,स्थानीय मुखिया जयंती देवी,मुखिया वकील राय, सेवानिवृत्त शिक्षक विंदेश्वरी सिंह,बीरेंद्र कुशवाहा आदि ने सम्बोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने किया.फोटो
यह भी पढ़े
जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दो व्यक्ति घायल
स्टेशन रोड खराब होने से बाइक से गिर महिला हुई घायल
पानापुर की खबरे : लेनदेन के विवाद में पैक्स अध्यक्ष एवं दुकानदार के बीच हुई मारपीट