बराज से डिस्चार्ज पानी का लेवल घटा लेकिन खतरा बरकरार ।
रविवार की दोपहर बाद से गंडक के जलस्तर में कमी की उम्मीद -जल संसाधन विभाग ।
श्रीनारद मीडिया, रमेश मिश्रा, पानापुर, (सारण)
नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण नेपाल द्वारा शुक्रवार को वाल्मीकिनगर बराज से साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद उफनाई गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है .गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण शनिवार को सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे रामपुररुद्र 161 ,सारंगपुर ,बसहिया, सोनवर्षा , सलेमपुर ,पृथ्वीपुर आदि गांवों के सैकड़ों परिवारों के घरों के समीप पानी पहुँच गया है
जिससे लोग एक बार फिर विस्थापन की तैयारी में जुट गए है .सारण तटबंध के निचले इलाकों के सैकड़ों एकड़ में लगी सब्जियों एवं धान की फसलें पानी मे डूब गयी हैं .हालांकि संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी पूरी तरह अलर्ट है .जल संसाधन विभाग के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर एवं तरैया प्रखंड के माधोपुर गांव के बीच सारण तटबंध के सभी स्लुइस गेटो को बंद कर दिया गया है एवं सारण तटबंध की सतत निगरानी की जा रही है .
वही जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता कमलेश कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर बराज से डिस्चार्ज लेवल में कमी हुई है .शनिवार दोपहर तक डिस्चार्ज लेवल घटकर दो लाख अड़सठ हजार क्यूसेक पर आ गया है .उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर बाद से गंडक के जलस्तर में कमी की उम्मीद है .ऐसे में फिलहाल लोगो को सजग रहने की जरूरत है .उन्होंने बताया कि किसी भी संभावित खतरे को लेकर जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद है .
- यह भी पढ़े…….
- गृहमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित
- गंडक के बढ़ते जलस्तर एवं बारिश के कारण दियारा में सैकड़ो श्रद्धालु फंसे ।
- सुनवाई: मशरक थाना में जनता दरबार में एक मामले का हुआ निपटारा
- संजू सैमसन ने बताया कहां हो गई चूक नहीं तो जीत जाते मैच