Breaking

सावना में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकला  कलश यात्रा

सावना में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकला  कलश यात्रा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, बड़हरिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया के प्रखंड क्षेत्र के सावना मठिया में पूर्व डिप्टी सुपरीटेंडेंट शहीद जगदीश कुंवर की याद में नवनिर्मित रामजानकी मंदिर में भगवान श्रीराम और जगत जननी मां जानकी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।

प्रखंड के सावना मठिया से गाजे-बाजे और हाथी-घोड़े के साथ निकली यह कलश यात्रा सबसे पहले सावना राजपूत टोला स्थित सतुआ पोखरे के पास पहुंची। जहां आचार्य पं राकेश तिवारी आचार्य पं धनंजय मिश्र, पं शुकदेव तिवारी,पं श्यामबाबू मिश्र,पं रामजी तिवारी आदि की मंडली द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पवित्र जल की भराई की गयी।

उसके बाद माथे पर कलश धारण किये महिलाओं और युवतियों ने क्षेत्र के प्राणपुर, ज्ञानीमोड़, जगतपुरा सावना मौजे होते हुए नवनिर्मित म सावना मठिया राजपूत टोला स्थित नवनिर्मित रामजानकी मंदिर पहुंची।जहां आचार्यों ने कलशों की पूजा-अर्चना कर कलश स्थापित किया।

ग्राम भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम, जय हनुमान आदि के गगनभेदी जयघोष किया,जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। विदित हो कि 10 अप्रैल यानी रामनवमी के दिन भगवान राम और मां जानकी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी।

इस अवसर पर मुख्य यज्ञमान हरेराम सिंह और देवांती देवी, पड़रौना खुर्द की मुखिया पिंकी देवी, मुखियापति अभय सिंह, इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, पूर्व प्रधानाध्यपिका लीला सिंह,तारा सिंह, सुरेश सिंह,नागेंद्र सिंह,अशोक सिंह,पूर्व मुखियापति राजबलम पर्वत ,प्रदीप भारती, अखिलेश सिंह मुन्ना, रंजन कुशवाहा, बलींद्र मांझी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे। इनमें महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा थीं।

यह भी पढ़े

हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था, अपनी किश्ती वहां डूबी पानी जहां कम था–बिहार MLC चुनाव.

स्वच्छता पखवाड़ा: अस्पताल परिसर की हुई सफाई, 15 अप्रैल तक चलेगा सफाई अभियान

1600 ई. पुराना है सीवान का प्रसिद्ध गढ़ देवी मंदिर का इतिहास.

बंधन बैंक के माइक्रो फाइनेंस यूनिट से 65351 रुपये की लूट

हिन्दू देवता श्रीराम का फोटो भीम आर्मी के कार्यकर्ता द्वारा पैरों से कुचले जाने का फोटो वायरल होने पर हिन्दुओं ने किया प्रदर्शन

Leave a Reply

error: Content is protected !!