हाथ की लकीरें बताती हैं  आपकों किस क्षेत्र में मिलेगी सफलता, चेक करें अपनी हथेली

 

हाथ की लकीरें बताती हैं  आपकों किस क्षेत्र में मिलेगी सफलता, चेक करें अपनी हथेली

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हाथ की लकीरें (Hand Lines) भविष्‍य तो बताती ही हैं, साथ ही ऐसी घटनाओं के प्रति आगाह करती हैं, जो जातक को नुकसान पहुंचाती हैं.

इसके अलावा हस्‍तरेखा शास्‍त्र (Palmistry) के जरिए यह भी जाना जा सकता है कि व्‍यक्ति के लिए किस क्षेत्र में करियर (Career) बनाना बेहतर होगा या किस क्षेत्र में वह सफलता (Success) पाएगा.

इसके लिए मुख्‍य तौर पर हाथ के विभिन्‍न पर्वतों की स्थिति अहम होती है. आज हस्‍तरेखा से जानते हैं व्‍यक्ति किस क्षेत्र में करियर बनाने पर होगा.

हस्‍तरेखा से जानें अपना करियर

– यदि हथेली में चंद्रमा उभरा हुआ हो तो जातक कला, लेखन, पत्रकारिता, साहित्‍य जैसे क्षेत्र में नाम कमाता है.
– यदि मंगल, सूर्य और बुध पर्वत अच्‍छी तरह उभरे हुए हों तो व्‍यक्ति चिकित्‍सा के क्षेत्र में खूब सफलता पाता है.

–  हाथ में सूर्य पर्वत पूर्ण विकसित हो तो जातक को सरकारी नौकरी मिलती है. यदि जातक बिजनेस करे तो उसे सरकारी क्षेत्र से जुड़े कामों, कॉन्‍ट्रेक्‍ट आदि में खूब मुनाफा होता है.

– शुक्र पर्वत की अच्‍छी स्थिति जातक को फैशन-ग्‍लैमर के क्षेत्र में कामयाबी दिलाती है. ये लोग इन क्षेत्रों से जुड़े बिजनेस में खूब पैसा कमाते हैं.

– मणिबंध से निकलकर किसी सीधी रेखा का शनि पर्वत तक जाए तो व्‍यक्ति बहुत बड़ा अधिकारी बनता है. साथ ही खूब मान-सम्‍मान पाता है.

यह भी पढ़े

जिनके हाथ में होती हैं ये 2 रेखाएं, उनके जीवन में नहीं रहती है धन-दौलत की कमी 

प्लेन में प्रेमिका के सोते ही प्रेमी ने की गंदी हरकत, पीछे बैठी महिला ने कैद किया वीडियो

खाते में जल्द आने वाली है पीएम किसान की अगली किस्त, तुरंत कर लें यह नहीं तो अटक जाएंगे दो हजार रूपया

अगर कांग्रेस न होती तो क्या होता…..—PM.मोदी.

भतिजियों के मोबाइल चलाने पर डांटती थी बुआ, भतीजियाें ने  उठाया खौफनाक कदम, पढ़े खबर

स्वर कोकिला लता जी ने जिंदगी के हर रंग को दिया सुर का आधार: गणेश दत्त पाठक

पटना में अपराधियों ने चाय दुकानदार गोली मार कर दी हत्‍या

जिले का स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह मनाने की पहल.

 ग्रामीणों ने विद्यालय में अनियमितता की शिकायत  

युवा साहित्यकार आनन्द प्रकाश की रचना बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में शामिल

Leave a Reply

error: Content is protected !!