Breaking

प्यार परवाना चढ़ा लेकिन पुलिस और परिजनों के दबाव के बाद वापस आना पड़ा.

प्यार परवाना चढ़ा लेकिन पुलिस और परिजनों के दबाव के बाद वापस आना पड़ा.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार की राजधानी पटना के एक थाने में फिल्मी स्टाइल का प्रेम देखने को मिला। जब दोनों लड़का लड़की नाबालिग होने के बावजूद भी अपने परिवार वालों से विरोध करके शादी के लिए घर से भाग निकले। पुलिस और परिवार वालों के दबाव के बाद दोनों नाबालिग दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही पुलिस ने लड़की को अपने हिरासत में ले लिया है। घटना पटना के बिहटा थाने की है।

दरअसल 15 वर्षीय नीतू कुमारी ( काल्पनिक नाम ) और 16 वर्षीय अंकुश कुमार ( काल्पनिक नाम ) दोनों की मुलाकात पनशुही गांव दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में तब हुई थी जब लड़का राजा बाजार से चलकर पनशुही गांव अपने एक परिवार के पास पहुंचा था। इसके बाद दोनों मोबाइल से बातें करने लगे थे। दोनों के दिलों में प्रेम पनपा और फिर दोनों शादी के बारे में सोचने लगे। इस बीच 20 अगस्त को लड़की दुल्हन बाजार से चलकर बिहटा स्थित रामपुर गांव अपने नानी घर पहुंची। दोनों एक दूसरे से बातें करने लगे और फिर दोनों ने घर से भाग कर शादी करने का मन बना लिया । 23 अगस्त को मौका मिलते ही दोनों लड़का और लड़की घर से भागकर दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पर सवार हो गए ।

इस बात की जानकारी लड़का ने अपने परिजनों को भी दी। परिवार के लोगों को जैसे ही इस बात की भनक लगी लड़के के पिता अरुण कुमार ने अपने बेटे को जल्द से जल्द घर वापस लौटने का निर्देश दिया। 24 अगस्त को दोनों लड़का और लड़की वापस पटना पहुंचे। लड़के के परिजनों ने 25 अगस्त बुधवार को लड़की के पिता राम राज मिस्त्री को फोन करके बताया कि उनकी बेटी पटना पहुंची है और वह लोग उसे आकर सुरक्षित ले जाएं। लेकिन लड़का और लड़की दोनों एक दूसरे से अलग होने के लिए तैयार नहीं थे। जब उन्हें यह बताया गया कि अभी वे दोनों नाबालिग हैं और जब तक वह बालिग नहीं हो जाते तब तक उनके शादी की कोई मान्यता नहीं होगी। इस बात को सुनते ही लड़की अपने परिजनों के घर जाने के लिए राजी हो गए।

इस बात की भनक बिहटा थाने को लग गई । बिहटा थाने के पदाधिकारी ने लड़की को अपनी हिरासत में ले लिया है । अनुसंधानकर्ता राजेश्वर पंडित ने बताया कि 23 अगस्त को लड़की की मां फुलवंती देवी द्वारा बिहटा थाने में शादी के नियत से अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था । उन्होंने बताया कि क्योंकि अभी लड़का और लड़की दोनों नाबालिक हैं इसलिए आपस में शादी का कोई मतलब ही नहीं बनता है । उन्होंने बताया कि लड़की के बरामदगी के बाद उसकी मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!