प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाकर भर दी मांग, फिर दोनों ने खा लिया जहर, प्रेमिका की मौत.
मिलावटी शराब पीने से दो सगे भाइयों समेत चार की मौत.
कॉलेज से रिजल्ट लेकर निकले छात्र की गोली मारकर हत्या.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
यूपी के अंबेडकर नगर जिले के हंसवर थाना क्षेत्र के हुसेनपुर गिरंट ग्राम पंचायत के पूरा चौबे मजरे में बुधवार बीती रात्रि को नाबालिग प्रेमी व प्रेमिका ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्रेमिका की मौत हो गयी। जबकि प्रेमी की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
अकबरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हंसवर थाना क्षेत्र के पूरा चौबे निवासी सत्यम (16) पुत्र संतराम व गांव के ही नमिता(16) पुत्री रामसुंदर के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान प्रेमी युगल लोगों की नजरों से बचकर एक दूसरे से चोरी छुपे मिल भी रहे थे।
बुधवार देर रात को दोनों एक दूसरे से मिलने पहुंचे तो प्रेमिका के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया। जिस पर लड़की के परिजनों ने लड़के के घर जाकर शिकायत की। बताया जाता है कि शिकायत से आहत सत्यम ने दुबारा फोन कर नमिता को बुला लिया। नमिता जैसे ही सत्यम के पास पहुंची तो सत्यम ने सिंदूर से नमिता की मांग भर दी। तत्पश्चात दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। तथा दोनों अपने अपने घर चले गये।
नमिता की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नमिता को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया तथा कुछ देर बाद ही सत्यम की भी हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे भी अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में नमिता ने दम तोड़ दिया। जबकि सत्यम की गंभीर अवस्था को देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
मिलावटी शराब ने फिर बेल्हा में कहर बरपाया। सगे भाइयों व उनके मामा सहित चार लोगों की मौत हो गई। दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पड़ोसी गांव में भी दो लोगों की मौत हुई। ग्रामीणों में चर्चा है कि उनकी मौत भी मिलावटी शराब पीने से हुई, लेकिन उनके परिजन शराब से मौत की बात से इनकार कर रहे हैं। डीएम डॉ. नितिन बंसल व एसपी आकाश तोमर के साथ एडीजी प्रेम प्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की।
उदयपुर थाना क्षेत्र के कटरिया के प्रदीप (38) को मंगलवार रात करीब एक बजे पेट दर्द व उल्टी की शिकायत होने पर परिजन सांगीपुर सीएचसी ले गए। वहां से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर लौटे तो प्रदीप के बड़े भाई दिलीप (45) को भी पेट दर्द शुरू हो गया था। उसे परिजन अमेठी जिला अस्पताल फिर रायबरेली ले गए। वहां बुधवार सुबह उसकी भी मौत हो गई। प्रदीप के मामा सिद्धनाथ (55) का घर राकी गांव में है, लेकिन वह अक्सर अपने भांजों के साथ रहता था।
बुधवार सुबह उसकी लाश अठेहा चौराहे पर मिठाई की दुकान के टीन शेड में मिली। दुकानदारों ने बताया कि सिद्धनाथ मंगलवार रात करीब नौ बजे नशे की हालत में बाजार में साइकिल से टहल रहा था। उधर, प्रदीप के घरवालों ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे दोनों भाई घर लौटे तो खाना पूछा गया लेकिन बिना खाना खाए दोनों लेट गए थे। उक्त तीन मौतों पर गांव में कोहराम मचा था कि बुधवार को दिन में सवा दो बजे गांव का रामपाल (50) भी बीमार पड़ गया। सांगीपुर सीएचसी में इलाज के दौरान करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई।
इसके अलावा गांव के धर्मेन्द्र सिंह (40) व ओम प्रकाश सरोज भी बीमार हैं। धर्मेन्द्र को लखनऊ व ओम प्रकाश को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कटरिया के पड़ोसी गांव आहर बीहर में भी मंगलवार को राजकुमार प्रजापति (32) व किशुन पासी (55) बीमार हो गए थे। राजकुमार ने अमेठी जिला अस्पताल में बुधवार सुबह दम तोड़ दिया जबकि किशुन की मंगलवार को ही मौत हो गई थी। गांव में चर्चा है कि राजकुमार और किशुन की मौत भी शराब पीने से हुई है। हालांकि दोनों के परिजन शराब पीने से नहीं बल्कि बीमारी से मौत की बात कह रहे हैं।
एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि कुल पांच मौत की सूचना मिली है। तीन मौत के बारे में बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद हुई हैं। दो मौतों को उनके परिजन बीमारी से मौत बता रहे हैं। पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है।
- बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस पलटी, 30 यात्री घायल.
- बेटी को दो बीघा जमीन देना चाहते थे पिता, कलयुगी भाई ने गोली मारकर की हत्या.
- बिहार में पत्नी शराब का पैसा नहीं दी तो पति ने चेहरे पर फेंका तेजाब
- बिहार कैबिनेट की बैठक में सरकार ने रोजगार पर लिया बड़ा निर्णय, 35 एजेंडों पर लगी मुहर