प्रेमिका से मिलने दिल्ली से बिहार पहुंचा प्रेमी को घर वालोंं ने जमकर पीटा
श्रीनारद मीडिया, सेंटरडल डेस्क :
अपने प्यार के खातिरदिल्ली से बिहार पहुंचे प्रेमी को मिलन से पहले थाने का चक्कर लगाना पड़ गया। इसको लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
दरअसल, यूपी के रामपुर जिले के खजुरिया थाना क्षेत्र के गुलामगंज निवासी किशनपाल का 22 वर्षीय पुत्र अजय कुमार दिल्ली के सरिता बिहार में जूते की दुकान चलाता है। दिल्ली में रहते हुए उसे लखीसराय की युवती से प्यार हो गया। उस वक्त उसके पिता भी वहां पास ही में मजदूरी करते थे। युवती अभी इंटर फाइनल ईयर की छात्रा है दोनों के बीच तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
इस बीच युवक ने जब शादी की बात छेड़ी तो उसके परिवार वाले तैयार नहीं हो रहे थे। काफी मान-मनव्वल के बाद वे लोग तैयार हुए। 20 फरवरी को दोनों की मंगनी हुई। लेकिन इसके बाद लड़की के माता-पिता उसे लेकर घर लौट गए। युवक का आरोप है कि उसकी माता उसे गांव में पूजा कराने के बहाने ले आयी। जहां लड़की को सभी स्वजन टॉर्चर करते थे। मुझसे बात नहीं करने देते थे। उसकी शादी दूसरी जगह करना चाहते हैं।
लड़की ने किसी तरह मुझे फोन कर कहा कि आकर मुझे यहां से ले चलो। मैं अब यहां नहीं रहना चाहती हूं। मेरे स्वजन मेरी शादी कहीं दूसरी जगह करना चाहते हैं। मैं शनिवार को ट्रेन से मोकामा पहुंचा वहां से ऑटो से लक्ष्मीपुर पहंचा। इसी बीच ऑटो वाला वहां से भाग गया। मैं लड़की के साथ गांव से बड़हिया पैदल जाने लगा इसी बीच सैकड़ों ग्रामीणों ने मुझे घेर कर कब्जे में लेकर मारपीट करने लगे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मुझे ग्रामीणों के हुजूम से बचाकर थाना लाया। बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया की युवक को सुरक्षित ग्रामीणों से बचाकर थाना में रखा गया है। उसके स्वजन को सूचना दे दी गई है। स्वजनों के आने पर युवक को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़े
नए कानून से दूर हुई खामियां, उपभोक्ता संरक्षण का नया Law व अधिकार.
इस्ट जोन निशानेबाज़ी में विज्ञानानंद शूटिंग क्लब का दबदबा
झारखंड में प्रशिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता.
बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.
T20 में निर्णायक फिफ्टी बनाने वाले ईशान किशन को सीएम नीतीश ने दी बधाई.
सोनू सूद एक लाख लोगों को देंगे नौकरी, यदि आप भी जॉब की तलाश में है तो पढ़ें यह खबर
बैंक हड़ताल से 16,500 करोड़ रुपये मूल्य के चेक नहीं हो पाए क्लियर.
बाटला एनकाउंटर के बाद लगभग पूरी तरह खत्म हो गया इंडियन मुजाहिदिन: करनैल सिंह