छपरा में प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की हत्या, भईया के साली से करता था प्यार

छपरा में प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की हत्या, भईया के साली से करता था प्यार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण में एक बार फिर प्रेम-प्रसंग में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र निपनिया बोडर के पास की है। जहां से 20 दिसंबर को इसुआपुर थाने की पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजी थी और शव की पहचान करने में जुटी थी।

गुरूवार को मृत युवक की पहचान सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के मंझोपुर पचरौर गांव निवासी रमेश महतो के 22 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गयी। सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर संदीप के परिजनों ने पहचान की। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रेम-प्रसंग में उसकी हत्या की गयी है। मृतक के पिता रमेश महतो ने बताया कि संदीप कैमरामैन का काम करता था और 19 दिसंबर की रात्रि में वह महुली गांव में किसी के कैमरा करने गया था।

फोन पर बात हुआ तो बताया था कि एक पार्टी में आये कैमरा करने काम खत्म होने के बाद घर वापस लौट आऊंगा। फिर फोन लगाया गया तो उसका फोन बंद आने लगा। उसके बाद खोजबीन शुरू की गयी लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। तभी इसुआपुर थाना पुलिस के द्वारा सूचित किया गया कि संदीप का शव बरामद किया गया है।

गमछा से गला घोंटकर उसकी हत्या की गयी है। संदीप के पिता ने बताया कि वह किसी लड़की से प्रेम करता था। जो इसुआपुर के सलेमपुर गांव की रहने वाली है। पता चला है कि उसी से मिलने के लिए गया था। ऐसी आशंका है कि प्रेम प्रसंग में ही उसकी हत्या की गयी है। करीब तीन वर्षों से अपने भाई के मौसेरी साली से प्यार करता था। कुछ दिन पहले लड़की के भाई ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। दस दिन पहले लड़की से संदीप का हॉट टॉक भी हुआ था।

यह भी पढ़े

भगवद्गीता का जनमानस में महान् प्रभाव है – शिरीष भेडसगावकर

क्या बिहार का मौसम एक फिर एकबार करवट लेने जा रहा है?

दुबई ने दानिश इलेवन बड़हरिया को 57 रनों से हराया

बड़हरिया खानपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!