ट्रैक्टर से कुचलकर हुई हत्या मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया जिला के बनमनखी. जमीन जोतने के सवाल पर ट्रैक्टर से एक दोस्त की कुचलकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. बनमनखी के एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि 30 मार्च को बुढ़िया गोला से एक किलोमीटर पश्चिम पसराहा गांव में बुढ़िया गोला निवासी राजहंस भगत की ट्रैक्टर कुचलकर हत्या कर दी गयी थी.
इस संबंध हत्या का मुख्य आरोपी गुंजन साह के खिलाफ सरसी थाना कांड सं० 65/25 केश दर्ज किया गया था. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके नेतृत्व में सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव, पुअनि आयुष राज, पुअनि प्रदीप कुमार के साथ टीम गठित की गयी थी. गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल मुख्य आरोपी गुंजन साह को बुढ़िया गोला से गिरफ्तार कर लिया.
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त गुंजन साह ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.बताया गया कि मृतक राजहंस भगत के पिता गया प्रसाद भगत ने आरोपी को जमीन सुदभरना पर दिया गया था. जबकि मृतक राजहंस भगत एवं उसके पिता गया प्रसाद भगत के बीच इस बात को लेकर विवाद था.
उक्त जमीन को जोतने के समय मृतक राजहंस भगत द्वारा आरोपी गुंजन साह उर्फ कुमोद साह को जमीन जोतने से रोकने के क्रम में यह घटना हुई. अभियुक्त के निशानदेही पर घटना प्रयुक्त ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. छापेमारी दल में एसडीपीओ सुबोध कुमार, पुअनि सह थानाध्यक्ष मनीषचंद्र यादव, पुअनि आयुष राज, पुअनि प्रदीप कुमार, राजनंदन, चंदन कुमार ठाकुर, श्वेता कुमारी थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे.
यह भी पढ़ें
देसी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
रितेश कुमार मिश्रा का दिघवारा थानाध्यक्ष के रूप में हुई तैनाती
ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को राहत, सशर्त स्कूल ले जा सकेंगे बच्चे
बिहार में अप्रैल में भीषण गर्मी, तापमान 40 डिग्री के पार
बगौरा में अगलगी की घटना के बाद दुकानदार पीड़ता से मिले विधायक व्यास सिंह।