एके 47 मामले में सजा काट रहे कुख्यात बुटन चौधरी के भतीजा की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी प्रकाश चौधरी और गोलू चौधरी गिरफ्तार

एके 47 मामले में सजा काट रहे कुख्यात बुटन चौधरी के भतीजा की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी प्रकाश चौधरी और गोलू चौधरी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पटना (बिहार)

पटना : एके 47 मामले में सजा काट रहे कुख्यात बुटन चौधरी के भतीजा की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी प्रकाश चौधरी और गोलू चौधरी को एसटीएफ की टीम और पटना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया हैं । पूछताछ में कई अहम कामयाबी पुलिस को हाथ लगी हैं ।

कुछ दिन पहले दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने कुख्यात बुटन चौधरी के भतीजा दीपू चौधरी को फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर जख्मी कर दिया था। दीपू के हत्या का स्थानीय लोगों ने वीडियो वायरल किया था। हत्या का आरोप बेलाउर के कुख्यात रंजीत चौधरी के भतीजा प्रकाश और इसके साथियों पर लगा था। प्रकाश चौधरी ने मीडिया को बताया था की मेरे बाप की हत्या ,बीते पंचायत चुनाव के समय दीपू चौधरी किया था ।
दीपू के हत्या बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था। स्वयं तत्कालीन एसपी हरिकिशोर राय घटना स्थल पहुंचकर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। मामला गंभीर होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने एसटीएफ को कार्रवाई सौंप दिया गया था। एसटीएफ और पटना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर कंकरबाग इलाके से बेलाऊर के प्रकाश चौधरी और एकवारी के गोलू चौधरी को गिरफ्तार किया हैं । भोजपुर पुलिस को सूचना दे दी गयी हैं । मालूम हो की कुख्यात बुटन चौधरी और कुख्यात रंजीत चौधरी दोनों ही जेल में बंद है और दोनों के दुश्मनी में कई लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं । कुख्यात रंजीत चौधरी का संबंध राजद के पूर्व विधायक अरूण यादव से रहा हैं ।दोनों के बीच हथियार सौदा भी हुए हैं ।

यह भी पढ़े

बिहार में दो लोगों की मौत के बाद बवाल, सीओ की गाड़ी फूंकी, पुलिसकर्मियों की राइफल छीनी.

बिहार के दरभंगा में शराब सिंडिकेटरों के बीच गैंगवार, पार्टी में एक दूसरे पर पिस्तौल तान करने लगे धांय-धांय.

बिहार के दरभंगा में शराब सिंडिकेटरों के बीच गैंगवार, पार्टी में एक दूसरे पर पिस्तौल तान करने लगे धांय-धांय.

Leave a Reply

error: Content is protected !!