देश दुनिया की अब तक के प्रमुख खबरें 

देश दुनिया की अब तक के प्रमुख खबरें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ यूपी डेस्कः

➡️ दिल्ली l उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सुनवाई टल गई l ओ सी बी आयोग अंतिम रिपोर्ट एस सी को सौंप चुका है l सुप्रीम कोर्ट में अब अगली कार्रवाई 27 मार्च 2023 को होगी l

➡️ लखनऊ l उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने 1991 बैच के आई ए एस अधिकारी राजेश कुमार सिंह को लंबे समय से खाली पड़े डी जी जेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा l

➡️ लखनऊ l भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी पहुंचने पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को पुष्प देकर जोरदार तरीके से स्वागत किया l श्री मोदी ने वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण कर आगे के प्रोग्राम के लिए निकले l इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री योगी के मार्गदर्शन में सभी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ उत्तर प्रदेश में लागू किया गया l उत्तर प्रदेश में 2,70,000 टीवी मरीजों को सरकारी स्तर पर गोद लेने का काम हुआ है ,इसमें 70% मरीज आज रोग मुक्त होकर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं l उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से डीबीटी के माध्यम से अब तक 422 करोड का भुगतान किया गया, और हम उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिबद्ध है l

➡️नोएडा l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्ष पर कड़े प्रहार करते हुए ,सारस पर बोले सारास एक पंछी है पंछी को कोई कैद नहीं कर सकता l उन्होंने कहा आरिफ ने बेजुबान पंछी की जान बचाई ,हमारे दौरे से सरकार ने पंछी पर राजनीति की, मोर को भी लोग पालते हैं घरों में रखते हैं क्या कभी किसी मोर को वन विभाग की टीम पकड़ कर ले गई ? सारस को वन विभाग की टीम पकड़ ले गई lअखिलेश यादव ने आगे क्या कहा सुनिए,,,

➡️अब तक के खास समाचार ➡️

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ कल लोकभवन में करेंगे पीसी,भाजपा प्रदेश मुख्यालय के साथ ही जिलों में कार्यक्रम,सीएम योगी एक पुस्तिका का भी विमोचन करेंगे,सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका जिलों में भेजी जाएगी, 1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की सीएम देंगे जानकारी , तय लक्ष्यों के सापेक्ष कार्यों की सीएम योगी देंगे जानकारी.

➡️लखनऊ- नगर निगम ठेकेदारों पर नकेल कसने में नाकाम,श्मशान घाट पर महंगे दाम में बेची जा रही लकड़ी,दाह संस्कार के लिए आ रहे लोगों से मनमानी वसूली,भैसाकुंड,गुल्लाला घाट,आलमबाग श्मशान घाट में वसूली,सभी जगह 200 रूपये प्रति कुंतल अधिक वसूला जा रहा,नगर निगम 550 रूपये क्विंटल तय किया हुआ है रेट,कई पार्षदों ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर की शिकायत,ठेकेदारों ने दाम बढ़ाने की मांग की,इससे पहले ही वसूली.

➡️लखनऊ- 37 योजनाओं में लखनऊ ने किया बेहतर प्रदर्शन,लखनऊ मंडल को 345 में से 345 अंक मिले,विकास एजेंडा कार्यक्रम में लखनऊ समेत 4 मंडल आगे, सरकार का विकास का एजेंडा लागू करने में लखनऊ आगे,सहारनपुर बरेली और प्रयागराज मंडल भी आगे रहे , कानपुर मंडल योजनाओं के मामले में सबसे पीछे रहा , कानपुर मंडल को 96.2% अंकों के साथ 18 रैंक मिली.

➡️लखनऊ- बिजली दरों की बढ़ोतरी पर 10 अप्रैल से होगी सुनवाई,बिजली दर बढ़ाने पर नियामक आयोग सुनवाई करेगा , इसकी शुरुआत 10 अप्रैल को वाराणसी में होगी , विद्युत वितरण निगम की ओर से प्रस्ताव दिया गया है , बिजली दर में 18 से 23 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है.

➡️लखनऊ- योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर नया गीत जारी,भजन गायक कन्हैया मित्तल ने जारी किया नया गीत,गाने में उत्तर प्रदेश के गौरव और विकास का वर्णन,गायक ने सोशल मीडिया पर सॉन्ग किया रिलीज,’जो राम को लाए हैं’ सॉन्ग से चर्चा में आए थे कन्हैया.

➡️लखनऊ- यूपी मेँ कोविड मरीजों की संख्या पहुंची 134,24 घंटे के अंदर 24 नए कोविड मरीज मिले,नोएडा,लखनऊ-गाजियाबाद में मिले कोविड मरीज,जिलों में जांच का बढ़ाया गया दायरा,रोज 50 हजार सैंपल जांच करने के निर्देश.

➡️वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंचे,सीएम योगी आदित्यनाथ ने की अगुवाई,28 परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे,सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्वागत किया,1780 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण,वाराणसी की जनता को सौगात देंगे पीएम मोदी.

➡️प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर,फरार शूटरों को अब खोजेगी 7 राज्यों की पुलिस,यूपी पुलिस ने 7 राज्यों को भेजी हुकुम तहरीर,दिल्ली,हरियाणा,पंजाब,बिहार की पुलिस को भेजी हुकुम तहरीर,झारखंड, बंगाल,उत्तराखंड में भी भेजी गई हुकुम तहरीर,फोटों के साथ अन्य जानकारी भी साझा किया गया,उमेश पाल, 2 सरकारी गनर की हत्या में फरार 5 आरोपी,असद समेत 5 शूटरो पर पांच लाख का इनाम घोषित है.

➡️प्रयागराज- अतीक के लापता दो नाबालिग बेटों का मामला,सीजेएम कोर्ट में आज होगी महत्वपूर्ण सुनवाई,सीजेएम कोर्ट ने व्यक्तिगत पेश होने का दिया निर्देश,धूमनगंज थाना प्रभारी को पेश होने का दिया है निर्देश,अतीक के नाबालिग बेटे कहां पुलिस स्पष्ट करें- कोर्ट,शाइस्ता परवीन ने सीजेएम कोर्ट में दाखिल की है याचिका,नाबालिग बेटों को हिरासत में रखने का लगाया आरोप,हत्याकांड के बाद से एजम और आबान को ले गई है पुलिस.

➡️कानपुर- मानकविहीन निर्माण पर केडीए की अनदेखी,केडीए अधिकारियों की आदेश से अवैध निर्माण जारी,जेई और सुपरवाइजर की मिलीभगत से अवैध निर्माण,अधिकारियों की मिलीभगत से बिल्डर करवा रहा अवैध निर्माण,जेई और सुपरवाइजर करवा रहे केडीए की किरकिरी,केडीए जोन 3 के विनोबा नगर इलाके का मामला.

➡️पीलीभीत- कोतवाली से गायब हो गई अष्टधातु की मूर्ति,कोर्ट ने पुलिस को कई बार मूर्ति पेश करने के दिए आदेश,मूर्ति की तलाश की गई लेकिन नहीं मिली- पुलिस,मूर्ति गायब होने पर कोर्ट का बेहद सख्त,CM सहित DGP को कोर्ट ने लिखा पत्र,पुलिस की लापरवाही से गायब हुई मूर्ति,पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली का मामला.

➡️फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद में महिला की निर्मम हत्या से सनसनी,सिर पर वारकर घर में अकेली महिला की हत्या,हत्या की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार,पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पड़ोसी से महिला का कई बार हुआ था विवाह-परिजन,कोतवाली सदर क्षेत्र के देवरामपुर ग्राम का मामला.

➡️सहारनपुर- तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को रौंदा,बाइक सवार दम्पति और बेटी आए चपेट में,बस से कुचलने से महिला की मौके पर मौत,बाइक सवार व्यक्ति और बेटी गंभीर घायल,घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती ,पुलिस ने बस चालक को किया गिरफ्तार,थाना कुतुबशेर क्षेत्र की अंबाला रोड पर हादसा.

➡️उन्नाव- नवाबगंज सीएचसी में मरीजों को नहीं मिल रही सुविधाएं, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच बाहर से करा रहे मरीज, 2 बार डिप्टी सीएम कर चुके है सीएचसी का निरीक्षण, डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद भी नहीं मिल रही सुविधाएं, सीएचसी प्रभारी की लापरवाही से मरीज परेशान, नवाबगंज सीएचसी का मामला.

➡️बलिया – ASP को SP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, दुर्गा प्रसाद तिवारी को राजकरन नय्यर ने किया सम्मानित, लोहटा गांव में पूर्व प्रधान की हत्या का किया था खुलासा, CCTV और सर्विलांस के आधार पर हत्या का खुलासा किया , हत्या का खुलासा कर तीन निर्दोषों की जान बचाई.

➡️बलरामपुर- डीएम के निर्देश पर 2 ग्राम पंचायत अधिकारी हुए निलंबित,दोनों ग्राम पंचायत अधिकारियों पर दर्ज हुई एफआईआर,पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को अपात्र करने पर कार्रवाई,नवीन मिश्रा और मनोज वर्मा पर हुई कार्रवाई,जांच में हुआ खुलासा डीएम ने की बड़ी कार्रवाई.

➡️ललितपुर- पत्रकार से 20 हजार रुपये की मांगी रंगदारी,रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी,ब्लैकमेलर रामदास सवोहम पर दर्जनों केस है दर्ज,पूर्व में प्रेस क्लब अध्यक्ष से मांगी थी 2 लाख की रंगदारी,पुलिस ने भेजा था जेल, रिहा होकर दूसरे पत्रकार को बनाया निशाना,महरौनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज.

➡️मथुरा- 6 दिन पूर्व हुए मर्डर का हुआ खुलासा,भाई ने ही दी थी सूटर को हत्या कराने की सुपारी,संपत्ति को लेकर दोनों भाइयों में चल रहा था विवाद,लाखन की हत्या में 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा,3 तमंचा, 4 जिंदा कारतूस, खोखा बरामद,मथुरा के सलेमपुर गांव के पास का मामला.

➡️ललितपुर-ओलावृष्टि से फसल खराब होने पर रोई महिला किसान,आत्महत्या तक बात कह रही पीड़ित महिला,डेढ़ एकड़ में बोई थी उर्द की फसल,पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने बेटी की शादी का लिया जिम्मा,किसानों से मिलने पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल.

➡️बरेली- सायमा बी ने शालिनी बनकर रचाई शादी,प्रेम प्रसंग के बाद साइमा ने हिंदू रीति रिवाज से की शादी,मणिनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में हुई शादी,साइमा के परिजन करना चाहते थे व्यक्ति से शादी,थाना देवरनिया के रह पुरा गनीमत गांव का मामला.

➡️बरेली- जबरन धर्मांतरण के मामले में 71 लोगों को जेल,जोन भर में दर्ज हुए 39 मुकदमें,बरेली में 28, बदायूं 2, पीलीभीत में 6 हुए है केस दर्ज,शाजहांपुर में 5, मुरादाबाद में 9,रामपुर में 9 केस दर्ज,बिजनोर में 54, अमरोहा में 5, संभल में 3 हुए है दर्ज.

➡️देहरादून- केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दिया बड़ा तोहफा,वार्षिक योजना 2022-23 में 348.56 करोड़ स्वीकृति,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी जानकारी,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दिया धन्यवाद,बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में होंगे विकास कार्य,2-लेन विन्यास के पुनर्वास-उन्नयन कार्य के लिए स्वीकृति.

➡️देहरादून- लक्ष्मण चौक क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी घटना,पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,15 लाख के आभूषण और 3.85 लाख किया बरामद,पुलिस ने अभियुक्त का बैंक खाता किया फ्रीज.

➡️दिल्ली- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना,राहुल गांधी लगातार देश का अपमान कर रहे हैं- भूपेंद्र,अब उन्होंने OBC समाज का भी अपमान किया है-भूपेंद्र,’राहुल गांधी ने एक समाज विशेष का अपमान किया है’,झूठ बोलना राहुल गांधी की आदत हो गई है- भूपेंद्र,मिथ्या और अनर्गल प्रचार करना गलत है-भूपेंद्र.

➡️दिल्ली- यूपी निकाय चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई,निकाय चुनावों में OBC आरक्षण के मुद्दे पर SC में सुनवाई,OBC आरक्षण आयोग ने अंतिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दी,आयोग की रिपोर्ट अब SC को यूपी सरकार ने सौंप दी,सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोटिफिकेशन जारी होगा.

➡️दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ट्वीट,OBC समाज के अपमान पर साधा निशाना,राहुल गांधी को मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत-नड्डा,पहले राफेल के नाम पर देश को भ्रमित किया-नड्डा,जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई थी-नड्डा,मनगढ़ंत आरोप पर माफी मांगनी पड़ी थी-नड्डा.

यह भी पढ़े

आमी में माॅ दुर्गा के तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा के दर्शन को उमड़ा भक्तों का शैलाब

भारत में बीमा क्षेत्र के समक्ष विद्यमान प्रमुख चुनौतियाँ कौन-सी हैं?

मानव विकास में बढ़ती असमानताओं के क्या कारण है?

वसंत ऋतु के ये त्योहार भारत में पारंपरिक नववर्ष की शुरुआत के प्रतीक है,कैसे?

Bheed Movie Review: कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के दर्द और संघर्ष को बखूबी बयां करती राजकुमार राव की भीड़

Leave a Reply

error: Content is protected !!