छपरा नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी के प्रबंधन को मिले 134 करोड़ 97 लाख 8 हजार 9 सौ रुपए,
बिहार सरकार ने स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना की दी स्वीकृति,
जल जमाव से मिलेगा छुटकारा.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा नगर वासियों को अब जल जमाव की समस्या से छुटकारा मिला जाएगा. आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट 2 के अंतर्गत छपरा नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी के लिए सेंटेंज सहित कुल राशि 134 करोड़ 97 लाख 8 हजार 9 सौ रुपए की स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना को बिहार सरकार के कैबिनेट ने सोमवार को स्वीकृति प्रदान कर दी. इसके लिए कार्यकारी एजेंसी के रूप में राज्य सरकार के उपक्रम बुडको को नामित किया गया है.
इस संबंध में बुडको के अभियंता ने बताया कि इस योजना के तहत छपरा नगर निगम क्षेत्र में 30 किलोमीटर मुख्य नाला, प्रभु नाथ नगर में 8 किलोमीटर नाला एवं वर्तमान में खनुआ नाला पर से तुड़वाय गए दुकान वाले क्षेत्र में 1450 मी नाला बनाया जाएगा. पूर्व में खनुआ नाले के 1750 मीटर तक के क्षेत्र के लिए ही राशि उपलब्ध थी. अब प्राप्त राशि से छपरा शहर के आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम को बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. आने वाले वर्षों में जल जमाव से छपरा के निवासियों को मुक्ति मिल जाएगी.
यह भी पढ़े
दो टूक:जी-20 में हमारे रुख की हुई पुष्टि-रुचिरा कंबोज
तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेगा शिविर का छपरा मेयर ने किया उदघाटन
शहीद छठू गिरि स्मारक समिति के अध्यक्ष व जेपी सेनानी शारदानंद सिंह का निधन
महावीरी पूजा के जुलूस में शामिल वैशाली का युवक धारदार हथियार से घायल