तूल पकड़ रहा है प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की पिटाई का मामला
सीएचसी प्रभारी एवं मृतक के पिता ने एकदूसरे के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
शुक्रवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों द्वारा सीएचसी पानापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है .शुक्रवार की देर रात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्थानीय थाने में मृतक के परिजनों के अलावे अन्य लोगो पर प्राथमिकी दर्ज करायी है वही मृतक के पिता रसौली गांव निवासी श्यामबिहारी सिंह ने भी पानापुर थाने में आवेदन देकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित दो अन्य चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है .
दर्ज प्राथमिकी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा है कि घायल तीनो युवकों को समुचित इलाज के बाद रेफर किया गया था जिसमे आदित्य की मौत हो गयी .मौत के बाद परिजनों ने सीएचसी में हंगामा किया एवं मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया .वही मृतक के पिता ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि सीएचसी में मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव ,डॉ. राजीव कुमार एवं डॉ. संजय कुमार की लापरवाही के कारण मेरे बेटे की जान चली गयी .
उन्होंने आरोप लगाया है कि डॉ. संजीव कुमार ने नस के बदले मांस में इंजेक्शन लगा दिया गया जिस कारण उसका हाथ सूज गया एवं दम फूलने लगा . प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर कमरे में बंद होने की बात कह टालमटोल किया जिससे मेरे पुत्र की मौत हो गयी .
मौत के बाद आनन फानन में उन्हें रेफर किया गया .मालूम हो कि शुक्रवार की दोपहर लखनपुर सतजोड़ा सड़क मार्ग पर शनिचरा ब्रह्मस्थान के समीप बाइक एवं ट्रैक्टर की टक्कर में रसौली निवासी आदित्य की मौत हो गयी थी वही बाइक पर सवार अन्य दो युवक घायल हो गए थे .
यह भी पढ़े
ग्राम कचहरी को सशक्त बनाने को सरपंचों को दिया गया प्रशिक्षण
मृतका के पिता ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी
बदमाशों ने गोपालगंज के दो युवकों की किया जमकर पिटाई,पुलिस कर रही है छानबीन
बड़हरिया के युवा ने जीता पुरस्कार, बधाइयों का तांता
Snake Slithers Into electric substation Causes Power cut For 16000 People In US City
टीवी की इस हसीना ने मारी रोहित शेट्टी के शो Khatron Ke Khiladi 13 को लात! कहा- मेरे पास रियलिटी शो…
Singham Again के लिए विक्की कौशल ले रहे तगड़ी रकम! सिर्फ इतने दिन करेंगे शूटिंग