भगवान परशुराम की फोटो के साथ छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ा, एसपी से लेकर डीजीपजी तक पहुंचा
सीवान के पूर्व एमएलसी टुन्नाजी पांडेय ने भगवान परशुराम के फोटो में छेड़छाड़ करने की एसपी से की शिकायत
सारण डीआईजी, डीजीपी और बिहार के मुख्य सचिव के पास पत्र भेजकर कार्रवाई करने का किया मांग
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान के पूर्व एमएलसी टुन्नाजी पांडेय द्वारा पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव से शिष्टाचार मुलाकात किया। मिलने के दौरान उन्होंने श्री यादव को भगवान परशुराम का एक फोटो प्रदान किया। यह फोटो को श्री पांडेय ने फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसे सीवान जिले के असामाजिक तत्वों ने भगवान परशुराम के फोटो पर महिला या लड़की की तरह तरह के फोटो लगाकर
फेसबुक व सोशल मीडिया पर शेयर किया। श्री पांडेय ने इस संबंध में शेयर करने वाले असामाजिक तत्वों के फेसबुक आईडी से शेयर किये फोटो का प्रिंट निकलवा कर सीवान एसपी, सारण डीआईजी,
बिहार डीजीपी, बिहार के गृह सचिव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजकर सोशल मीडिया पर भगवान परशुराम के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर आपतिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का मांग किया है।
श्री पांडेय ने कहा कि भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के फोटो से छेड़छाड़ से करोड़ों लोगों की धार्मिक भवनाएं आहत हुई है। ऐसे लोग समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं जिन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़े
सीवान के लाल विवेक ने टोक्यो ओलंपिक में लहराया परचम
संस्कार भारती सीवान इकाई के अध्यक्ष बने वृजमोहन प्रसाद
पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 10 अगस्त तक सभी जिलों से मांगा प्रस्ताव
बिहार पुलिस ने लॉन्च की वेबसाइट, अब Online दर्ज करें शिकायत
उत्तर बिहार में नकली नोट के बड़े रैकेट का खुलासा, 9 लाख की नकली नोट के साथ तस्कर गिरफ्तार