सूर्य मंदिर में श्री नारायण महायज्ञ को लेकर समिति और प्रशासन की बैठक संपन्न
सूर्य नारायण महायज्ञ 18 से 28 अप्रैल तक जिसमें दर्जनों संतों का आगमन होगा
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध मनोकामना पूर्ण सूर्य मंदिर परिसर में 18 अप्रैल से होने वाले श्री नारायण विश्वशांति यज्ञ की सफलता को लेकर यज्ञ समिति,प्रशासन,और ग्रामीणों के मध्य सूर्य मंदिर पर संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में प्रशासन ने यज्ञ समिति और कोठिया नराव के ग्रामीणों से यज्ञ के पूरे कार्यक्रम की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
गड़खा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रत्नेश रवि और अवतार नगर थाना थानाध्यक्ष शशि रंजन ने प्रशासन के तरफ से बैठक में हिस्सा लिया और प्रशासन के तरफ से यज्ञ समिति के साथ मिलकर विधि व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन दिया।
जालभरी के शोभा यात्रा भी को निर्वाध्य रूप से संपन्न कराने के लिय रुट चार्ट तैयार कर यज्ञ समिति को निर्देशित किया।गंगा तट पर भी गोताखोर दल की तैनाती का आश्वासन दिया और छोटे बच्चे तथा अन्य लोगो को जल में प्रवेश करने से मनाही की। सिर्फ कलश के साथ जलभरी यात्रियों को ही जल में डुबकी लगाकर जालभारी करने का सुरक्षा की दृष्टि से सुझाव दिया।
यज्ञ में लाखो श्रद्धालू और सूर्य नारायण के भक्तो की 18 अप्रैल से 28 अप्रैल यज्ञ अवधि में आने की संभावना है। इसके अलावे देश के कोने कोने यथा अयोध्या, मथुरा ,रांची,वाराणसी,बृंदावन,जालंधर आदि स्थानों से संत शिरोमणि जलशयनी श्री श्री 1008 रामदाश जी महाराज जी के शिष्य, श्रद्धालु भक्त और उनसे जुरे संत महात्माओं के आने की संभावना है।यज्ञ समिति के अध्यक्ष संभू सिंह, सचिव बृजकिशोर सिंह,रमेश सिंह ,धर्मनाथ सिंह,गड़खा जिला पार्षद रामावती देवी के प्रतिनिधि अजय माझी,मौजमपुर सरपंच आदित्य सिंह, नराव के मुखिया कामाख्या सिंह, उप मुखिया कुणाल सिंह,कमल सिंह,चितरंजन सिंह ,मन्नू सिंह,Rajesh Singh ,राजू सिंह अजय सिंह आदि गणमान्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
यूपी की खबरें : सीएम योगी ने किसानों के हित में उठाया कदम
प्रेमी के साथ अंतरंग मिली बहन, भाई ने हथौड़े से मारकर ले ली दोनों की जान
बिहार के लोगों ने बिहार को बदलने का दिया संकेत – प्रियरंजन युवराज
दिल्ली में प्रॉपर्टी बिजनेसमैन ने पत्नी की गला घोंटकर कर दिया हत्या
प्रेमी के साथ अंतरंग मिली बहन, भाई ने हथौड़े से मारकर ले ली दोनों की जान
विद्यालय में घुस ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका से की अभद्रता
नाबालिग साली के साथ जीजा ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पिकअप लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार