संविधान सभा की बैठक का हुआ आयोजन

संविधान सभा की बैठक का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अनियंत्रित मारुति स्विफ्ट कार सड़क किनारे एक घर के दीवाल को तोड़ते हुए गुमटी से जा टकराया

सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार एक वृद्ध ब्यक्ति हुआ घायल

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण, बिहार

सारण जिले में अमनौर प्रखंड जन सुराज कार्यालय परिसर में संविधान सभा की बैठक संविधान निर्माण समिति के सदस्य डाॅ. अर्जुन सिंह यादव जी के उपस्थिति में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजीव सिंह तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल ने किया। कार्यक्रम में पार्टी निर्माण को लेकर संविधान तैयार करने हेतु एक-एक प्रस्तावना पर सभी संस्थापक सदस्यों से राय सुमारी एवं उनकी सहमति ली गई।

मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने बताया कि दो अक्टूबर को एक करोड़ संस्थापक सदस्य मिलकर जन सुराज को एक राजनीतिक दल बनायेगे। जिसको लेकर संविधान तैयार करने में सभी संस्थापक सदस्यों की विभिन्न प्रस्तावों पर राय,सुझाव व सहमति हेतु प्रत्येक प्रखंड संविधान सभा की बैठक की जा रही है।

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष राम पुकार मेहता, अभियान समिति संयोजक प्रियरंजन सिंह युवराज, जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, जिला उपाध्यक्ष उषा देवी, प्रखंड संगठन महासचिव नीरज कुमार रवि, प्रखंड किसान अध्यक्ष महेश प्रसाद यादव, प्रखंड अभियान समिति के संयोजक भानु प्रताप सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष महम्मद अब्बास, प्रखंड प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद अमरेन्द्र बैठा,अरविन्द श्रीवास्तव, पिन्टू तिवारी, सुरेश महतो आदि जनसुराजी कार्यकर्ता शामिल रहे।

अनियंत्रित मारुति स्विफ्ट कार सड़क किनारे एक घर के दीवाल को तोड़ते हुए गुमटी से जा टकराया

गाड़ी काफी तेज गति में थी गाड़ी के बैलून खुलने से चालक बाल बाल बचा

अमनौर तरैया मुख्य पथ स्थित अमनौर सुलतान बारा गांव के पास एक अनियंत्रित मारुति स्विफ्ट कार घर के सामने का दीवाल तोड़ते हुए गुमटी से जा टकराया।घटना शुक्रवार के सुबह की है।दुर्घटना की खबर सुन आस पास के लोग बीच बचाव को दौरे गाड़ी से चालक को निकाला।चालक व गुमटी में बैठा युवक को हल्की चोट आने की बात बताई गई।

गनीमत कहे कि वहाँ कोई बच्चा नही खेल रहा था अन्यथा एक बड़ी घटना हो सकती थी।परन्तु दुर्घटना में चालक व गुमटी में बैठा श्याम बिहारी के 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार दोनो बाल बाल बच्चे।गाड़ी इतनी तेज गति थी ।जिससे गाड़ी के साथ गुमटी के परचखे उड़ गए थे।घटना को सुन आस पास के लोगो की भीड़ उमड़ी हुई थी।

सब यही कह रहे थे कि दोनों बचे कैसे?चालक स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुर लच्छी गांव के सुमेश कुमार सिंह बताया जाता है।ये ननबैंकिंग कार्य से सिवान गया हुआ था।सिवान से लौटने के क्रम में आँखे झप गई।जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर गाड़ी दीवार से टकराया।ठोकर लगते ही गाड़ी के बैलून खुलने से चालक बाल बाल बचा।

सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार एक वृद्ध ब्यक्ति हुआ घायल

स्थानीय थाना क्षेत्र के धरहरा मठिया के निकट साइकिल सवार एक बृद्ध ब्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर फरार हो गया।घायल ब्यक्ति खून से लतफ्ट होकर सड़क पर पड़े हुए थे।

गांव के लोगो ने उठाकर सामुदायिक अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया।घायल ब्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के धरहरा गांव केदारनाथ शर्मा 55 वर्ष बताया जाता है।ये भूमि के सर्वे को लेकर साइकिल से वंशावली बनवाने अमनौर आ रहे थे।इस दौरान किसी वाहन ने ठोकर मारकर फरार हो गए.

Leave a Reply

error: Content is protected !!