नगर की हृदयस्थली गांधी मैदान में गूंजा हृदय को बचाने का संदेश
विश्व हृदय दिवस के अवसर पर कृष्णमोहन ऊषा फाउंडेशन और लायंस क्लब, सीवान द्वारा जागरूकता के प्रसार के लिए बनाया गया मानव श्रृंखला और लगाया गया निःशुल्क लिपिड प्रोफाइल जांच शिविर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर की हृदयस्थली गांधी मैदान में शुक्रवार को हृदय को बचाने का संदेश विशेष तौर पर गूंजा। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर कृष्णमोहन ऊषा फाउंडेशन और लायंस क्लब, सीवान के संयुक्त तत्वाधान में हृदय रोग के बारे में जागरूकता के प्रसार के लिए मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। साथ ही, इस अवसर पर निःशुल्क लिपिड प्रोफाइल जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसका सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया।
बदलती जीवनशैली के दौर में हृदयरोग का दायरा बढ़ता जा रहा है। जागरूकता और संचेतना के माध्यम से दिल को बचाना संभव है। दिल है तो ही दुनिया है। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर सीवान की हदयस्थली गांधी मैदान से दिल को बचाने का संदेश गूंजा। सुबह में वहां पर एक मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया, जिसमें शहर के प्रख्यात डॉक्टर, शिक्षाविद्, उद्यमी, समाजसेवी आदि उपस्थित हुए। मानव श्रृंखला निर्माण में सैकड़ों प्रबुद्धजन शामिल हुए।
गांधी मैदान में मौके पर मौजूद लायंस क्लब के रीजनल चेयरपर्सन लायन डॉक्टर एमडी शादाब ने कहा कि शारीरिक सक्रियता में बढ़ोतरी दिल को सेहतमंद बनाएगी। कृष्ण मोहन ऊषा फाउंडेशन के अध्यक्ष लायन डॉक्टर आशुतोष दिनेंद्र और उपाध्यक्ष लायन डॉक्टर अविनाश चंद्र ने कहा कि नियमित व्यायाम और पौष्टिक भोजन से दिल को सेहतमंद बनाया जा सकता है।
लायंस क्लब, सीवान के प्रेसिडेंट लायन रूपेश कुमार ने कहा कि अगर हम हृदय रोग के बारे में जागरूक रहेंगे तो हमारे थोड़े प्रयास बेहद कारगर साबित होंगे। सेक्रेटरी लायन डॉक्टर के एहतेशाम ने कहा कि नियमित व्यायाम को हमें अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। शिक्षाविद् लायन गणेश दत्त पाठक ने कहा कि थोड़े से हम जागरूक रहे, सचेत रहे तो नियमित स्तर पर छोटे छोटे प्रयास जैसे व्यायाम, प्राणायाम दिल के संदर्भ में बेहद सकारात्मक परिणाम दे सकते हैं। इस अवसर पर आगत प्रबुद्धजनों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया।
इस अवसर पर निःशुल्क लिपिड प्रोफाइल जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां सौ से अधिक लोगों के लिपिड प्रोफाइल के जांच का सैंपल लिया गया। साथ ही लोगों के ब्लड शुगर की भी निःशुल्क जांच की गई।
इस अवसर पर गांधी मैदान में डॉक्टर यतींद्रनाथ सिन्हा, डॉक्टर के डी रंजन, डॉक्टर आसिफ, अनुग्रह भारद्वाज, सुमन राय, राकेश सहाय, शैलेश गोस्वामी, नीलेश वर्मा नील, अनुग्रह भारद्वाज, राजेश गुप्ता, पवन गुप्ता, विकास सोमानी, धर्म कुमार, भारतभूषण, जमशेद अली, अरविंद पाठक, रंजन दास, मुहम्मद सादिक, जाकिर हुसैन, दुर्जय शंकर, सुधांशु शेखर, मनोज मिश्र, हिमांशु कुमार, सुधीर पाठक, दयानंद पांडेय, अभिषेक कुमार, लुपिन डायग्नोस्टिक के हरि शंकर सिंह, सुबोध कुमार, अनुराग दुबे, चंद्रमोहन तिवारी, अतुल श्रीवास्तव आदि नगर के प्रबुद्धजन कार्यक्रम में शामिल रहे।
यह भी पढ़े
नबी पाक ने दुनिया को सिखाया सभी प्राणियों से प्रेम करना-मौलाना अकील मिसबाही
सीवान के शिवाजी तिवारी हत्या मामले में संलिप्त अपराधी रिशु पाण्डेय और रूपेश तिवारी गिरफ्तार.
भगत सिंह की जयंती पर आइसा ने निकला संकल्प मार्च
जुलूस-ए-मुहम्मदी: आपसी सद्भाव के साथ देश प्रेम का देखने को मिला अद्भुत जज्बा