बदमाशों ने की युवक की गला रेतकर और चाकूओं से गोदकर किया हत्या

बदमाशों ने की युवक की गला रेतकर और चाकूओं से गोदकर किया हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सीमावर्ती मांझा थाना क्षेत्र के नासिरछपरा गांव के युवक की गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के पथरा व मुजौना के बीच अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर शव को खाड़ के पास फेंक दिया।

विदित हो कि युवक तबरेज आलम का नाम बड़हरिया प्रखंड की माधोपुर पंचायत की वोटर लिस्ट में है और घर मांझा थाना क्षेत्र में पड़ जाता है।मांझा थाना क्षेत्र के नासिरछपरा के मो नजीबुल्लाह के 20 वर्षीय पुत्र व इंजीनियरिंग के छात्र तबरेज़ आलम की हत्या अज्ञात बदमाशों ने गोपलगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के पथरा व मुजौना के बीच चाकू से गला रेतकर व पेट में चाकू से गोदकर शुक्रवार की देर रात में कर दी। और शव को पथरा-मुजौना के बीच स्थित झरही नदी के पास फेंक दिया।

मृतक के परिजनों का कहना है कि शुक्रवार की 11 बजे रात के बादतबरेज के मोबाइल पर किसी का फोन आया था। तबरेज़ फोन से बात करते घर से बाहर निकल गया था। परिजनों ने उसे टोका भी था।

लेकिन तबरेज यह कहते हुए निकल गया था कि अभी आ रहा है। लेकिन तबरेज की देर रात में ही उसकी हत्या कर बदमाशों ने उसके शव को फेंक दिया था। तब रविवार की सुबह जब उसकी लाश नासिरछपरा पहुंची तो गांव में कोहराम मच गया।बताया जाता है कि गोपलगंज जिले के पथरा व मुजौना के बीच लाश होने की सूचना ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह मांझा थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने शव को लावारिस समझ अपने कब्जे में ले लिया।

शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल, गोपलगंज भेज दिया। इधर युवक का शव कुछ लोगों ने वाट्सएप पर भेजा तो परिजनों व ग्रामीणों ने युवक को तबरेज़ के रुप में पहचान कर लिया।पुलिस ने तबरेज़ के शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

तबरेज पांच भाइयों में सबसे छोटा था।उसकी दो बहनें है।परिजनों ने बताया कि वह भोपाल रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था और कुछ दिन पहले घर आया था।वह भोपाल जाने ही वाला था कि बदमाशों ने उसे पहले बुलाया और फिर चाकू से गोदकर और उसकी गर्दन रेतकर उसकी हत्या कर दी। युवक की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर, जिला पार्षद विकास सिंह,खलील अहमद,तारिक अनवर आदि ने शोकसंतप्त परिजनों का ढाढ़स बंधाया।

यह भी पढ़े

बापू के सपनो के पंचायत व उनके पूर्ण शक्तियों को लागू करवाना मेरा पहला प्राथमिकता-सुशांत कुमार सिंह

मौलाना अब्दुल अजीज खान थे एकता और भाईचारे के प्रतीक -प्रो डॉ वलीलुल्लाह

कुशल शासक शिवाजी ने ही सच्चे अर्थों में स्वराज्य दिया.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!