बदमाशों ने साइकिल में टंगे झोले में ब्लेड मारकर 50 हजार रुपया उड़ाया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया बाजार के जामो चौक पर ईद की भारी भीड़ के बीच शुक्रवार को दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने साइकिल के हैंडल में 50 हजार रुपये से भरे झोला में ब्लेड मारकर 50 हजार रुपए उड़ा लिया।
विदित हो कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के सदरपुर मौजे के निवासी अवधेश मिश्र ने शुक्रवार को बड़हरिया बाजार के हॉस्पिटल रोड स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 50 हजार रुपये निकालकर पहले गमछे में लपेटा व फिर उसे झोला में रखकर अपनी साइकिल की हैंडल में टांग लिया। फिर फल खरीदने के लिए जामो चौक पहुंचे और फल दुकान के सामने साइकिल खड़ी कर दी और फल लेने लगे।तभी दो-तीन अज्ञात लोग आकर साइकिल के पास आकर खड़े हो गए।
पीड़ित अवधेश मिश्र फलवाले को पैसे देने के लिए जैसे ही मुड़े, अज्ञात बदमाशों ने साइकिल के हैंडल में रुपयों से भरे झोले में ब्लेड मारकर रुपये उड़ा दिया। साइकिल लेकर चलने के क्रम में उन्हें पता चल गया कि बदमाशों ने ब्लेड मारकर रुपये निकाल लिया है।उन्होंने शोरगुल भी किया।लेकिन बदमाश पैसे लेकर रफू-चक्कर हो चुके थे।
बताया जाता है कि बदमाश भारतीय स्टेट बैंक की बड़हरिया शाखा से उनके साथ लगे हुए थे और जामो चौक पर पहुंचकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया। झोले में 50 हजार रुपये के अलावा पासबुक, चेक बुक आदि मौजूद था, जिसे बदमाश लेते गये। पीड़ित अवधेश मिश्र ने घटना के संबंध में पुलिस को आवेदन दिया है।
वहीं उन्होंने बैंक के अधिकारियों से मिलकर खाते को सीज करा दिया है,ताकि पैसे सुरक्षित रह सके।बैंक शाखा से राशि निकासी कर वापस लौटने के दौरान बदमाश पैसे लेकर फरार हो गए। आये दिन बड़हरिया बाजार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।