लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश, वैशाली पुलिस ने गैंग के 7 सदस्यों को पकड़ा

लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश, वैशाली पुलिस ने गैंग के 7 सदस्यों को पकड़ा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के वैशाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. तीन बदमाशों ने मिलकर दो जिलों के नए लड़कों के साथ अपराधिक गैंग बनाया था. जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लड़कों को शामिल किया गया था. 5 महीने पहले यह गैंग बना और 5 महीने में कई लूटपाट सहित आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया. पुलिस को इस गैंग की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम बनानी पड़ी साथ ही डीआईओ की मदद भी लेनी पड़ी.

इसके बाद एक गुप्त सूचना के आधार पर गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.गैंग में शामिल वैशाली और समस्तीपुर के युवक: इस गैंग के अभी भी पांच आरोपी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया गया कि वैशाली और समस्तीपुर के लड़कों को इस गैंग में शामिल किया गया था. यह गैंग ज्यादातर सड़को पर लूटपाट की घटना को अंजाम देता था. इस गैंग को बनाने वालों में साहिल कुमार, विक्की कुमार और सोनू कुमार शामिल है.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस गैंग से जुड़े सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 5 आरोपियों के लिए शुरू हुई छापेमारी: बताया जा रहा है कि पहले 6 आरोपियों को अपराध की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया था, तब सभी आरोपी एक साथ बैठे थे. हालांकि पुलिस छापेमारी में अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं बाद में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इस तरह 7 अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आए और अब बाकी के बचे 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.देसी पिस्तौल सहित 7 मोबाइल बरामद:गिरफ्तार आरोपियों में वैशाली जिले का साहिल कुमार, विक्की कुमार, सोनू कुमार और विपुल कुमार है. इनमें तीन बिदुपुर थाना क्षेत्र के और एक चांद पूरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं समस्तीपुर जिले से रोशन कुमार, राहुल कुमार और जितेंद्र कुमार शामिल है. इनमें दो मोहनपुर थाना क्षेत्र का और एक विद्यापति नगर थाना क्षेत्र का है.

पकड़े गए आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, चार मैगजीन घटना में प्रयुक्त की गई दो बाइक, एक अन्य बाइक, लूटी गई एक मोबाइल और 6 अन्य मोबाइल बरामद किया गया है.”पिछले दिनों कुछ घटनाएं हुई थी 2023 के दिसंबर से लेकर अब तक 5 महीने में महनार थाना सहित आसपास के कई थाना क्षेत्र में घटनाएं हुई थी, जिसको लेकर एक टीम बनाई गई थी. महनार थाना में ही 1 लाख 23 हजार रुपए की लूट हुई थी. थाना की पुलिस के साथ ही डीआईओ की टीम को भी लगाया गया था. इसी मामले में गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य तलाश कर रही है. हरकिशोर राय, एसपी, वैशाली

यह भी पढ़े

भगवती मंदिर सलखुआ में 24 घंटे का अष्टयाम को लेकर किया गया जलपरी

छिनतई के पैसे से खरीदे थे पिस्तौल, फिर करते वारदात… पांच अपराधी गिरफ्तार

बंद घर में ताला तोड़ कर हजारों का सामान को चोरों ने की चोरी 

पुलिस नें लूट एवं शराब कांड के तीन फरार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

आज का सामान्य ज्ञान-  पूर्ण सूर्यग्रहण पर दिन में हो जाएगी रात, किस देश में कितनी देर रहेगा असर, भारत में क्या होगा, जानें सब कुछ

Leave a Reply

error: Content is protected !!