हैवेल्स के शोरुम के मालिक पर गोलियां चलाने वाले बदमाशों की नहीं हो सकी पहचान
* शोरुम मालिक ने तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज करायी थी एफआइआर
* 12 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना मुख्यालय के बड़हरिया-सीवान मेन रोड पर स्थित हैवेल्स के शोरुम के मालिक पर बदमाशों ने 15 जुलाई की रात में गोली चलाकर दहशत फैला दी थी। हालांकि इस गोलीबारी की घटना में को जख्मी नहीं हुआ था। बताया जाता है कि अपराधियों ने शोरुम पर निशाना साधते हुए दो या तीन राउंड फायरिंग की थी। गनीमत यह थी कि इस गोलीबारी में कोई हताहत या जख्मी नहीं हुआ था। बताया जाता है कि 15 जुलाई की रात करीब साढ़े आठ बजे हैवेल्स शोरुम के मालिक शाहिद परवेज अपनी पत्नी अंजुम आरा खातून और थाना क्षेत्र के शफीछपरा के मो अनवार के साथ हैवेल्स शोरुम के आगे परिसर में बैठकर गपशप कर रहे थे।
तभी बड़हरिया बाजार की ओर से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आये थे और शोरूम को टारगेट कर दो राउंड फायरिंग कर सीवान की ओर चलते बने थे। वहीं शोरुम मालिक की पत्नी अंजुम आरा के अनुसार अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की थी। लेकिन कारतूस के दो ही खोखे बरामद किये गये थे। लेकिन इस गोलीबारी के 12 दिनों बाद भी पुलिस घटना के उद्भेदन में विफल है।
आज तक इस घटना में संलिप्त बदमाशों की पहचान नहीं कर सकी है।गोलीबारी के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। हो सकता है कि बदमाशों ने गोली शोरूम की दीवार पर दागकर दहशत फैलाने व शोरूम मालिक शाहिद परवेज को डराने-धमकाने की कोशिश की हो।
हालांकि पुलिस द्वारा शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सीसीटीवी कैमरों को घंटों खंगाला गया था।एक-एक आने-जाने वाले के चेहरों को पहचान करने की कोशिश की गयी थी.।लेकिन किसी का चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आया था।,हैवेल्स के मालिक शाहिद परवेज़ ने गोलीबारी के संबंध में पुलिस को आवेदन देकर तीन अज्ञात को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया था।