बड़हरिया के युवक से बाराबंकी के समीप ट्रेन में पैसे छीनने वाले बदमाशों ने ट्रेन से फेंका, हुई मौत
* ट्रेन से गुजरात काम करने जा रहे रहे युवक से पहले रुपये और मोबाइल छीना,फिर बदमाशों ने युवक को ट्रेन से फेंक दिया
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नूरहाता गांव के एक युवक को गुजरात जाने के क्रम में बदमाशों ने यूपी के बाराबंकी के समीप ट्रेन से बाहर फेंक दिया। पहले बदमाशों ने युवक से रुपये और मोबाइल छीन लिया और उसे ट्रेन से ही फेंक दिया।वहीं युवक का शव जैसे ही यूपी के बाराबंकी से उसके घर नूराहाता पहुंचा, परिजनों के रुदन-क्रंदन पूरा माहौल गमगीन हो गया।
अभी पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। बताया जाता है कि सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नूराहाता गांव के इफ्तेखार अहमद सैफी का 20 वर्षीय पुत्र शाहनवाज सैफी 12 नवम्बर को अपने घर नूराहता से काम करने के लिए सीवान स्टेशन से ट्रेन से गुजरात के लिए निकला था। जैसे ही ट्रेन यूपी के बाराबंकी जिला के संतरी थाना क्षेत्र में पहुंची,कुछ बदमाश युवकों ने उससे मोबाइल और पैसे छीन लिया। उसके बादबदमाशों युवक को ट्रेन से बाहर फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी।
युवक के शव को यूपी के बाराबंकी जिले के संतरी थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक से रेलवे जीआरपी पुलिस ने शाहनवाज सैफी का शव बरामद किया। परिजनों ने बताया कि रेलवे जीआरपी पुलिस ने शव को बरामद कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
मृतक दो भाई और एक बहन में बड़ा था
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहनवाज सैफी दो भाईयों में सबसे बड़ा था। वह गुजरात मे रहकर वेल्डिंग का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। वही इसके मरने के बाद परिवार को दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। इधर सामाजिक सेराजुल हक सिद्दीकी इसरफिल सैफी सहित अन्य ने परिजनों का ढ़ाढ़स बढ़ाया। अपने कमाऊ बड़े पुत्र की मौत से मृतक की मां शाहिना खातुन बेसुध पड़ी हैं।उसके भाई शमी अहमद सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।