पटना में बेखौफ बदमाशों की करतूत, थाने के पास युवक को मारी 4 गोलियां.
आग में झुलसने से 6 बच्चों की मौत पर सीएम नीतीश ने जताया शोक.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने के समीप स्थित पहलवान घाट के पास अपराधियों ने एक युवक को चार गोलियां मारीं। गंभीर हालत में उसे बेली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना होली के दिन रविवार की रात हुई।
जख्मी युवक का नाम विकास कुमार है। पढ़ाई करने के साथ ही वह गिट्टी-बालू का व्यवसाय करता है। बीते वर्ष 2020 में विकास के भाई नागेंद्र पर भी अपराधियों ने गोलीबारी की थी। दरअसल विकास होली के दिन अपनी मोटरसाइकिल से दोस्त के यहां जाने के लिए निकला था। इसी बीच बुद्धा कॉलोनी थाने के समीप ही बाइक सवार अपराधियों ने उसे घेर लिया। एक-एक कर चार गोलियां विकास को मारी गयी। मौके पर ही वह गिर गया। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग अपने-अपने घरों में छिप गये। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की।
पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि पता चल सके कि अपराधियों की बाइक का नंबर क्या था? अपराधियों का चेहरा अगर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ होगा तो वह पुलिस के लिए तुरुप का पत्ता साबित हो सकता है। एक दर्जन कैमरा को अब तक पुलिस खंगाल चुकी है। सूत्रों की मानें तो कैमरे से कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं।
बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के कबैया गांव में मंगलवार की दोपहर घर में आग लगने से छह मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक भाई-बहन भी हैं। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृत बच्चों के परिजनों को चार चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।
हादसे को लेकर परिजनों ने बताया कि सभी बच्चे घर से खेलने की बात कह कर निकले थे। पास में बने पुआल के घर में सभी बच्चे मिलकर मकई का भुट्टा पकाने लगे। इसी दौरान निकली चिंगारी से आग लग गई। धुआं उठता देख आसपास के लोग जब तक वहां पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी। जब बच्चों को निकाला गया तो कि देखा कि सभी की मौत हो चुकी है।
एक साथ छह बच्चों की मौत की सूचना फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के रूदन-क्रंदन से माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ शैलेश चन्द्र दिवाकर, पलासी बीडीओ अविनाश झा, सीओ विवेक कुमार मिश्र, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार एजाज हाफिज मणि, शिवपूजन कुमार आदि सदबलबल कवैया गांव पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। मौके पर एसडीओ ने बताया कि भुट्टा पकाने के दौरान पुआल में आग लग गई। उन्होंने बताया कि सीओ को आवश्यक निर्देश दिया गया है। सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।
इनकी हुई दर्दनाक मौत
मृतकों में कवैया गांव के युनूस का पांच वर्षीय बेटा अशरफ व तीन वर्षीया बेटी गुलनाज शामिल हैं। इसके अलावा मंजूर का छह वर्षीय बेटा दिलवर, फारूक का चार वर्षीय पुत्र बरकस, मतीन का पांच वर्षीय बेटा अली हसन व तनवीर की पांच वर्षीया बेटी खुशनिहार शामिल हैं। बेटा अशरफ व बेटी गुलनाज का शव देखकर सोनिया बेहोश हो गई और दादा तैयब बदहवास दिखे। सोनिया के पति यूनूस ने किसी तरह पत्नी को संभाला। कमोवेश यही स्थिति दिलवर के दादा अनवार सहित अन्य मृतक के परिजनों का था।
इसे भी पढ़े…
- पंचायत के मेधावी छात्र,छात्राओं को पुरूस्कृत किया जायेगा : मुखिया श्रीराम
- पंजवार में रविवार की रात को लगी आग से एक गाय झुलसकर मर गई.
- मुखिया पूनम कुमारी ने सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ कोरोना का टीका लगवाया.
- बिहार में शराब तस्करों के जब्त घर और गोदामों में खोले जाएंगे पुलिस पिकेट.
- 24 घंटे में 56 हजार से अधिक केस, 271 लोगों की गई जान.
- होली में रंगा भारत, कहीं उड़ा गुलाल तो कहीं रंगों की बरसात.