दाउदपुर थाना से लापता लड़की 24 घंटे के भीतर बरामद, पुलिस परिजनो को सुपुर्द किया
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के दाउदनगर थाना को दिनांक 05.02.25 परवेज अलि, पे० उतिम अलि, सा० शितलपुर बरेजा, थाना दाउदपुर, जिला सारण के द्वारा दाउदपुर थाना आकर शिकायत की विश्वकर्मा साह पे० स्व० नेपाल साह सा0 विशुनपुरा कला थाना एकमा जिला सारण एवं इनके परिजन के द्वारा परवेज अलि, पे० उतिम अलि, सा० शितलपुर बरेजा, थाना दाउदपुर, जिला सारण एवं इनके परिवार वालों को परेशान किया जा रहा है।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को थाना पर लाकर बातचीत करने पर यह बात प्रकाश मे आई की विश्वकर्मा साह की पुत्री दिनांक 05.02.25 से लापता है तथा इनलोगों को शक है की परवेज अली के पुत्र मासूम राज द्वारा इनकी पुत्री को लेकर कही चला गया है।
जिसकी जांच करने पर इनके कथन वास्तविक घटना से भिन्न पाया गया जिसके बाद विश्वकर्मा साह के संपर्क के लोगों / परिजनों के सहयोग से उनके पुत्री का पता लगाया गया एवं उसको समझा बुझा कर स्थानीय विष्णुगढ़ जिला हजारीबाग राज्य झारखंड मे आत्मसमर्पण कराया गया जिसके बाद उसे सुरक्षार्थ दाउदपुर थाना लाया गया एवं 24 घंटे के भीतर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :- पु०अ०नि० नवलेश कुमार, थानाध्यक्ष दाउदपुर एवं थाना के अन्य कर्मी।
यह भी पढ़े
आप के दरकते किले पर भारी पड़ा भाजपा का चुनावीं मैनेजमेंट
बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियम बदले, DL बनवाने के लिए अब करना होगा यह काम
भाजपा की दिल्ली में 27 वर्ष बाद वापसी हो रही है
8 IPS अधिकारियों को नीतीश सरकार ने दिया प्रमोशन का तोहफा
सिसवन की खबरें : मुख्य सड़क पर गिरा पेड़, आवागमन हुआ बाधित