सड़क दुर्घटना में मरे ऑर्केस्ट्रा संचालक के परिजनों को उसके घर पहुंच विधायक ने सांत्वना दी
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के जुनेदपुर गांव के सड़क दुर्घटना में मारे गए ऑर्केस्ट्रा संचालक के घर रविवार को पहुंच महराजगंज विधायक विजय शंकर दुबे ने उसके परिजनों को सांत्वना दी। गांव के स्वर्गीय मुर्तुजा मियां के पुत्र अशरफ अली की मौत शनिवार को मशरख में वैगनआर कार व ट्रक की टक्कर में हो गई थी। मृतक ऑर्केस्ट्रा का संचालक बताया जाता है।
वह स्वयं कार चला रहा था। उसमें सवार अन्य दो लोग खेढ़वां के रामलाल साह व हरिकिशोर यादव घायल हो गए थे। अशरफ अली का सड़क दुर्घटना में मृत्यु की खबर सुन विधायक मृतक के परिजनों से मिल ढांढस बंधाया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया। श्री दुबे ने कहा कि मृतक के किसी भी आश्रित को बिलखते हुए नहीं छोड़ा जाएगा l
सरकार के नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत 5 लाख की सहायता राशि दिलाई जाएगी। मौके पर राजद नेता प्रो रविन्द्र राय, मुखिया राजेन्द्र सिंह रंजीत यादव, फौजदार राय, आलमगीर खान, साबिर हुसैन आदि लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
इंजीनियरिंग के छात्र तबरेज हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी पुलिस
मशरक में 8 दिवसीय महादेवी महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
रघुनाथपुर पुलिस पर मुंह देखी कारवाई करने सहित अन्य दस मांगो के समर्थन में माले ने किया थाने का घेराव
Raghunathpur:बारात से लौट रही कार स्कूटी से टकराई,सात घायल, दो गम्भीर हुए रेफर