अमनौर से फिरोजपुर जाने वाली सड़क का बिधायक ने किया शिलान्यास।
श्रीनारद मीडिया,पंकज मिश्रा,अमनौर,सारण
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत अमनौर से फिरोजपुर धरहरा जाने वाली सड़क निर्माण का भाजपा बिधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह शिलान्यास किया।रविवार को अमनौर बाईपास मठिया के पास बिधायक ने नारियल फोड़कर बिधिवत पूजा अर्चना के साथ यह आधार शिला रखी।
इसके पश्चात इन्होंने सड़क किनारे वृक्षा रोपण भी किया।सड़क निर्माण के स्वीकृत लागत 103.788 लाख है ,सड़क निर्माण की लंबाई 4.788किमी की होनी है।बिधायक ने कहा अमनौर से ख़ोरी पाकर गोविंद,फिरोज पुर,होते हुए भेल्दी जाने का एक मात्र यह मार्ग है जो काफी जर्जर स्थिति में हो गई थी।लोगो को आने जाने में काफी कठिनाई होती थी,सड़क निर्माण से अब लोग कम समय मे इस मार्ग से भेल्दी जा सकते है।उन्होंने कहा एनडीए की सरकार बिकाश के नाम पर ही जाना जाता है।हमलोग काम मे बिश्वास रखते है और करते भी है।
इस मौके पर भाजपा नेता बिजय शर्मा,संतोष सिंह,कामेश्वर ओझा,मुकेश सिंह,संजीव सिंह,अरविंद सिंह,आशुतोष सिंह राकेश सिंह समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- यह भी पढ़े……
- मशरक में मांग के बाद भी भाजपा सांसद नही बनवा सके ट्रामा सेंटर, सड़क दुघर्टना में अधिकांश होते हैं मौत के शिकार.
- अमनौर से फिरोजपुर जाने वाली सड़क का बिधायक ने किया शिलान्यास
- मशरक की खबरें : अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवक को मारा टक्कर, एक की मौत
- पानापुर की खबरें : गुरु ही हमे अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है -जनक