हाथ का तिल बन गया कैंसर! 20 साल के लड़के की  हो गई दर्दनाक मौत

हाथ का तिल बन गया कैंसर! 20 साल के लड़के की  हो गई दर्दनाक मौत

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

इंग्लैंड में एक 20 साल के लड़के की मौत सिर्फ और सिर्फ एक तिल के चलते हो गई. दरअसल, काउंटी डरहम (County Durham) का रहने वाला टॉम लिंटन (Tom Linton) नाम के इस लड़के के शरीर में सबसे पहले एक छोटा सा तिल जैसा निशान बना, जो धीरे-धीरे कैंसर में बदल गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. लिंटन को साल 2020 में स्किन कैंसर (skin cancer) के बारे में पता चला था. वह मेलेनोमा (Melanoma) की बीमारी से ग्रसित था, जिसके चलते उसने छोटी-सी उम्र में दुनिया को अलविदा कहा दिया.

कोरोना काल में हुई इस मौत के दौरान वह इतना बदनसीब था कि वह अपनी गर्लफ्रेंड और दोस्तों से भी नहीं मिल सका. हालांकि, मरते वक्त वह अपने माता-पिता के साथ था और उनसे वादा लिया है कि वह उसकी बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करेंगे ताकी कोई उसकी तरह मुश्किलों का सामना न करे.

20 साल के इस युवक का परिवार अब लोगों को melanoma बीमारी के बारे में जागरूक कर रहा है. द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, युवक की 48 साल की मां अमांडा लिंटन (Amanda Linton) ने बताया कि अपने आखिरी समय में उनके बेटे ने उनसे वादा लिया था कि वह उसकी बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें. बता दें कि इस युवक की 2 जुड़वा बहन भी हैं.

युवक की बहन ने बताया कि टॉम लिंटन के लिए वह समय काफी कठिन था क्योंकि उस दौरान लॉकडाउन लगा हुआ था, जिसके चलते वह गर्लफ्रेंड और दोस्तों को भी नहीं देख सका. उन्होंने बताया कि हालांकि, वह अपने आखिरी समय में परिवार के साथ खुश था. बता दें कि टॉम की मौत के बाद पूरे परिवार ने उन्हें नमन किया.

जानें- कैसे हुआ कैंसर

टॉम की मां ने बताया कि कैसे उनके बेटे को यह बीमारी शुरू हुई. उन्होंने कहा कि साल 2019 में क्रिसमस से पहले टॉम की तबीयत खराब रहने लगी. धीरे-धीरे उनका वजन कम होने लगा. इस दौरान उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद उनके शरीर में दाग पड़ने लगे. इससे परेशान होकर उन्होंने बेटे को डॉक्टर को दिखाया. सीने पर नीले रंग के निशान डाक्टर को समझ नहीं आया और उन्होने उसे स्कैन के लिए भेज दिया. इसके साथ ही उनकी मां ने बताया कि सही जवाब ना मिलने पर वह अपने बेटे को Queen Elizabeth Hospital ले गईं.

उनकी मां ने बताया कि एक दिन उन्हें अस्पताल से फोन आया कि उनका बेटा इस दुनिया में नहीं रहा. उनकी मां ने बताया कि स्कैन से पता चला था कि उसके लीवर, गुर्दे और उसके फेफड़ों में कैंसर था. उनकी मां ने बताया कि डाक्टरों को लगता है कि उनके हाथ पर एक तिल के चलते उन्हें ये कैंसर हुआ.

यह भी पढ़ें

शादी के 5 घंटे बाद ही दुल्हन हो गई विधवा, बहन के लिए सजे मंडप से उठी भाई की अर्थी, पढ़ें दर्दनाक कहानी

झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्‍पताल रिम्स में डॉक्टरों ने पेट में छोड़ दिया था तौलिया! दर्द से कराहती रही महिला , पढ़े फिर क्‍या हुआ

सारण में स्कार्पियों के रौंदने से सिवान के ट्रक ड्राइवर व खलासी की मौत

एमएलसी केदारनाथ पांडेय के पुत्र के निधन पर शोकसभा आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!