सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल द्वारा नगर के महापुरुषों के स्मारक की साफ सफाई की गई।
वाह बहुत खूब । आगे बढ़ते रहें।
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता।
तबीयत से यारो पत्थर तो उछालो।।
आज के युवा भ्रमित हैं केवल मोबाइल पर अपना समय व्यतीत करते हैं,अपितु यह ओछी विवेचना है।सीवान में सोसायटी हेल्पर ग्रूप के ये युवा उन लाखों-करोड़ों नवयुवकों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं जिन्होंने आज पावन पर्व धनतेरस के अवसर पर सीवान नगर के सभी महापुरुषों के प्रतिमा की साफ सफाई करते हुए संदेश दिया है इन महामानव द्वारा दिखाए गए रास्ते से ही समाज आगे बढ़ता है इनके स्थलों को स्वच्छ सुंदर रखना हम नई पीढी का कर्तव्य है.
इस दीवाली जहां सभी लगे है अपने घरों की साफ-सफाई करने में वही सीवान की सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल द्वारा जिले में उपस्थित सभी महापुरुषों के स्मारक की साफ सफाई की गई।दीवाली में सभी अपने अपने घरों की सफाई करते है लेकिन हम उन जगहों को भूल जाते है जिनके बताये गए मार्गो पे चलकर अपने जीवन मे परिवर्तन लाते है हम बात कर रहे है महापुरुषों की जहां सिर्फ साल में दो बार जाते है जन्मदिन या पुण्यः तिथि में ओर माला पहनाकर आ जाते है लेकिन ट्रस्ट के युवा ने कुछ अलग करते हुए सभी स्मारक पे जाकर साफ सफाई की ओर स्वस्थ और सुंदर सिवान बनाने का प्रण लिया.
मौके पे संस्थापक सह अध्यक्ष अनमोल कु,अभिमन्यु कु,सचिन कु,राहुल कु,केसव कु,करण कु,आफ़ताब आलम,सूरज कु,कंचन कु,चंदन कु,गोलू कु के साथ कई अन्य सदस्य मौजूद रहें।
- यह भी पढ़े…….
- निगरानी टीम ने बेतिया के सीओ को ढाई लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया
- अमनौर में पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों की उमड़ी भीड़
- नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध नीतिगत कार्रवाई.
- ग्लासगो जलवायु सम्मेलन से क्या उम्मीदें है?