बिहार में बदमाशों का हौंसला बुलंद! हाजीपुर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसवाले को मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में बदमाशों के हौंसले काफी बुलंद देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश से हर रोज लूट, अपहरण, हत्या और रेप जैसे मामले सामने आते रहते हैं. अपराधियों में अब पुलिस का खौफ नहीं रहा है. वह अब पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला वैशाली जिले से सामने आया है. यहां कुछ बदमाशों ने पुलिसवाले की गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना सराय थाना क्षेत्र के सूरत चौक की है. अपराधियों ने वाहन चेकिंग के दौरान इस घटना को अंजाम दिया.जानकारी के मुताबिक, एक बाइक में दो नकाबपोश बदमाशों को जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में पुलिस अधिकारी अमिताभ कुमार को कथित तौर पर चार गोलियां लगीं. उन्हें को आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.स्थानीय लोगों ने बताया कि गस्त कर रही पुलिस को जब बाइक पर सवार दो युवकों पर शक हुआ तो उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. जिसके बाद बाइक को छोड़कर दोनों युवक भागने लगे. जिसे पुलिस बल ने खदेड़ना शुरू कर दिया. इस क्रम में दोनों युवकों में से एक युवक ने पुलिस पर अंधाधुंध गोली चला दी.
गोली लगने से पुलिस का जवान अमिताभ कुमार घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दोनो युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस ने नही की है. कहा ये भी जा रहा है कि लूटपाट की घटना को ये दोनों युवक अंजाम दे रहे थे और इसी दौरान पुलिस पहुंच गयी थी.
यह भी पढ़े
क्या जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिये परमाणु ऊर्जा अपनाने की ज़रूरत है?
शांति के लिए आवाज अब और तेज होनी चाहिए- दीपांकर