सबसे महत्वपूर्ण क्षण था G20 का सफल आयोजन- राजीव चंद्रशेखर
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भारत की अध्यक्षता में आयोजित हुए जी-20 शिखर सम्मेलन का समापन हो गया है। दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन पर दुनियाभर के नेताओं ने भारत की सराहना की। इस बीच केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जी-20 शिखर सम्मेलन को भारत के इतिहास के लिए सबसे बड़ा क्षण बताया।
रविवार, 10 सितंबर को नई दिल्ली में खत्म हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इन दो दिनों में आप सभी ने अनेक बातें यहां रखी हैं, सुझाव दिए हैं, बहुत सारे प्रस्ताव रखे हैं। हमारी ये ज़िम्मेदारी है कि जो सुझाव आए हैं, उनको भी एक बार फिर देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है। मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में जी-20 समिट का एक वर्चुअल सेशन और रखें। उस सेशन में हम इस समिट के दौरान तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं।”
भारत के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण क्षण था G20 का सफल आयोजन’
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जी20 सम्मेलन के सफल आयोजन पर कहा कि यह आजाद भारत के इतिहास में सबसे बड़े क्षणों में से एक था। भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता करना सबसे प्रभावशाली था। दूसरे देशों की तुलना में भारत द्वारा की जी-20 की अध्यक्षता सबसे प्रभावशाली रही है। उन्होंने कहा कि आज हर एक भारतीय को इस पर गर्व है कि भारत एक देश के रूप में वैश्विक मंच पर कहां तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि हर भारतीय जानता है कि पीएम मोदी का क्या कद है।
इसी के साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘I.N.D.I.A गठबंधन के नए नाम वाले इस यूपीए गठबंधन के पीछे की सच्चाई आज एक DMK नेता के मुंह पर आ ही गई। उन्होंने उदयनिधि स्टालिन के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उनका मकसद भारत से एक संपूर्ण आस्था को खत्म करना है।
- यह भी पढ़े………..
- मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- पटना में सीवान जिले के 22 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
- अश्लील गायन के विरुद्ध हमें आंदोलन छेड़ना होगा–नीतू कुमारी नूतन