टॉप टेन में शामिल 25 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी को किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जमुई पुलिस ने जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के लहाबान स्टेशन के समीप से 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि सिमुलतला थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी इनामी प्रमोद यादव जो झारखंड राज्य के देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वह लहाबान स्टेशन की तरफ आने वाला है.
सूचना के बाद एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. उक्त टीम ने लहाबान स्टेशन के पास छापेमारी करते हुए कुख्यात अपराधी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी प्रमोद कुमार पर सिमुलतला थाना कांड संख्या 74/22, 7822 सहित अलग-अलग कई थाना कांड में विभिन्न मामले दर्ज हैं. छापेमारी दल में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, पुअनि अमरजीत कुमार, सहित डीआइयू की टीम व सिमुलतला थाना क्षेत्र के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
यह भी पढ़े
‘जन सुराज’ करेगा बिहार का सर्वांगीण विकास : धनंजय मिश्र
महाकुंभ भगदड़ में एक पुलिस अधिकारी की मौत ?
हत्या के बाद मौज करने पचमढ़ी निकल गए थे आरोपी, 9 लोग गिरफ्तार
शिखा बंधन क्या है और इसे क्यों रखना चाहिए?
सीवान से गांधी जी का रहा था विशेष जुड़ाव
प्राध्यापन अनुभव से वैचारिक आयाम को मिला विस्तार: प्रोफेसर अशोक प्रियंवद
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा भगदड़ का मामला,जनहित याचिका हुई दाखिल
कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी प्रसाद यादव का किया भव्य स्वागत।
तीनों शंकराकार्यों ने एक साथ लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी