मां अपनी बेटी के अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए थाने में दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पकवालिया गांव की एक 18 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। यह अपहरण की घटना 26 अक्तूबर की बतायी जाती है। लेकिन अपहृता की मां द्वारा इस संबंध में थाना में आवेदन देने के बाद उजागर हुआ है। बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के पकवालिया गांव के स्व बैजनाथ यादव की 18 वर्षीय पुत्री का अपहरण कुछ अज्ञात लोगों द्वारा कर लिया गया है।
इस संबंध में अपहृता की मां ललीता देवी ने अज्ञात के विरुद्ध बड़हरिया थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है। परिजनों के अनुसार 26 अक्टूबर को करीब दोपहर दो बजे वह अपनी मां ललिता देवी के साथ बाजार करने के लिए आई थी। बाजार करने के बाद उसकी मां ने कहा कि तुम घर चली जाओ मैं कुछ सामान लेकर के घर आती हूं। खरीदारी के बाद ललिता देवी घर पहुंची तो पाया कि उसकी बेटी अभी तक घर नहीं पहुंची है।
इसी बीच लड़की के मां ललिता देवी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। पूछा गया कि उसकी बेटी घर पहुंची है या नहीं। जब फोनकर्ता से ललिता देवी ने पूछा कि तुम कौन बोल रहे हो, तो वह कुछ नहीं बोला। बाद में फिर फोन किया और कहा कि तुम मुझे ढूंढ नहीं सकती हो। उसके बाद फोन काट दिया। फिर अगले दिन 27 अक्टूबर को फिर एक अज्ञात नंबर से फोन आया।
जब लड़की की मां ने कॉल रिसीव किया तो उसकी लड़की बोली कि कुछ अज्ञात लड़के मुझे कमरे में बंद कर रखा है। मुझे पता नहीं मैं कहां हूं। तब तक मेरी लड़की से किसी ने फोन ले लिया। मुझसे बात नहीं हो सकी। उन्होंने अपने आवेदन में अपनी बेटी का अपहरण कर लेने की आशंका प्रकट की है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : भोजपुरी गायक के मोबाईल व इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग,दस लाख की संपत्ति जली
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में किया गया 80 मरीजों का इलाज
गोपालगंज से सीवान आकर रात्रि 7 बजे एक युवक ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान
Raghunathpur: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को ले बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण
Raghunathpur: भाकपा माले के 11वें महाधिवेशन को लेकर प्रखंड स्तरीय कैडर सम्मेलन का हुआ आयोजन
गोपालगंज के डुमरियाघाट में पांचवें दिन भी आसमान पर रहा फर्नीचर मेला
अमीन जयराम राय के श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
क्राइम न्यूज: डुमरिया में हुई मारपीट में चार महिला सहित ग्यारह व्यक्ति हो गये घायल